‘रोज़ जिहादी-पाकिस्तानी कहे जाते हैं मुसलमान, क्या ये फायदा है?’ असदुद्दीन ओवैसी का किरेन रिजिजू पर कड़ा हमला [‘Everyday Muslims are called Jihadi-Pakistani, is this a benefit?’ Asaduddin Owaisi’s strong attack on Kiren Rijiju]

0
72
Ad3

Jihadi-Pakistani:

हैदराबाद, एजेंसियां। हैदराबाद से सांसद और AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू के उस बयान पर तीखा हमला किया है जिसमें रिजिजू ने कहा था कि भारत में अल्पसंख्यकों को बहुसंख्यक समुदाय की तुलना में अधिक लाभ और सुरक्षा मिलती है। ओवैसी ने कहा कि यह बयान भारत के मुसलमानों की वास्तविकता को झूठा पेश करता है और भारत के मुसलमान सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक रूप से अदृश्य बना दिए गए हैं।

Jihadi-Pakistani:ओवैसी ने किरेन रिजिजू को दिए सीधे सवाल

ओवैसी ने कहा, “मुसलमानों को रोजाना जिहादी, पाकिस्तानी, बांग्लादेशी और रोहिंग्या जैसे नामों से बुलाया जाता है। क्या यह कोई लाभ है? क्या हमारे घरों, मस्जिदों, मजारों को बुलडोजर से गिराना कोई सुरक्षा है? क्या प्रधानमंत्री के नफरत भरे भाषण हमारे लिए सम्मान हैं? भारत के मुसलमान अब दूसरे दर्जे के नागरिक नहीं बल्कि बंधक हैं।”

उन्होंने यह भी कहा कि मुस्लिम बहुल इलाकों में बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी है और मुसलमानों की स्थिति पिछली पीढ़ियों की तुलना में बदतर हो गई है।

Jihadi-Pakistani:किरेन रिजिजू का जवाब

केंद्रीय मंत्री रिजिजू ने कहा कि भारत के पड़ोसी देशों से अल्पसंख्यक भारत आना पसंद करते हैं क्योंकि यहां उन्हें बेहतर अवसर मिलते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की कल्याणकारी योजनाएं सभी के लिए हैं और विशेष रूप से अल्पसंख्यकों के लिए अलग से योजनाएं लागू हैं।

Jihadi-Pakistani:ओवैसी का पुनः पलटवार

ओवैसी ने जवाब में कहा, “हम अंग्रेजों से भागे नहीं, विभाजन के दौरान नहीं भागे, और ना ही दंगों के समय भागे। यदि हम पलायन नहीं कर रहे, तो इसका मतलब यह नहीं कि हम खुश हैं। हमें पलायन की आदत नहीं है।”

इसे भी पढ़ें

Pakistani celebrities: भारत में फिर लगे पाकिस्तानी सेलिब्रिटीज पर डिजिटल ताले – 24 घंटे में दूसरी बार बैन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here