Toxic
बेंगलुरु, एजेंसियां। कर्नाटक में सुपरस्टार यश की आगामी कन्नड़ फिल्म ‘टॉक्सिक’ का टीजर रिलीज होते ही विवादों में घिर गया है। टीजर में दिखाए गए कुछ इंटीमेट और कथित तौर पर आपत्तिजनक दृश्यों को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) की महिला विंग ने कड़ा ऐतराज जताया है। इसके बाद कर्नाटक राज्य महिला आयोग ने मामले का संज्ञान लेते हुए केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है।
सामाजिक मूल्यों और महिलाओं की गरिमा पर चोट
AAP की महिला विंग का आरोप है कि ‘टॉक्सिक’ के टीजर में दिखाए गए विजुअल्स अश्लील हैं और ये महिलाओं व बच्चों की सामाजिक भलाई पर नकारात्मक असर डाल सकते हैं। पार्टी की राज्य सचिव उषा मोहन ने महिला आयोग में दर्ज कराई गई शिकायत में कहा कि इस तरह की सामग्री कन्नड़ संस्कृति और सामाजिक मूल्यों के खिलाफ है। उनका कहना है कि बिना किसी उम्र संबंधी चेतावनी या सेंसर के टीजर को सार्वजनिक मंचों पर जारी करना महिलाओं की गरिमा और नाबालिगों की भावनाओं के लिए नुकसानदेह है। AAP ने मांग की है कि टीजर को तुरंत वापस लिया जाए या सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म से हटाया जाए।
महिला आयोग का एक्शन, CBFC को लिखा पत्र
AAP की शिकायत के बाद कर्नाटक राज्य महिला आयोग ने केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड को पत्र भेजकर टीजर की समीक्षा करने और उचित कार्रवाई करने का आग्रह किया है। आयोग ने अपने पत्र में कहा है कि टीजर में मौजूद आपत्तिजनक दृश्य महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए खतरा बन सकते हैं। साथ ही आयोग ने इस बात पर भी चिंता जताई है कि बिना सेंसर और चेतावनी के इस तरह की सामग्री का सार्वजनिक रूप से प्रसारण कन्नड़ संस्कृति का अपमान है।
CBFC की जांच के बाद तय होगी आगे की कार्रवाई
अब इस पूरे मामले में आगे की कार्रवाई CBFC की जांच रिपोर्ट पर निर्भर करेगी। महिला आयोग का कहना है कि फिल्म और डिजिटल कंटेंट पर निगरानी जरूरी है ताकि समाज में नैतिकता बनी रहे। वहीं AAP का मानना है कि ऐसी शिकायतें सिर्फ विरोध नहीं, बल्कि संवेदनशील वर्गों की सुरक्षा के लिए जरूरी कदम हैं। इस विवाद के बाद फिल्म ‘टॉक्सिक’ और इसके निर्माताओं की प्रतिक्रिया पर भी सभी की नजरें टिकी हुई हैं।

