War 2: ‘वॉर 2’ नहीं चली तो यशराज फिल्म्स ने की भरपाई, डिस्ट्रीब्यूटर को लौटाए 18 करोड़

Anjali Kumari
2 Min Read

War 2

मुंबई, एजेंसियां। ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर फिल्म ‘वॉर 2’ को लेकर बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त उम्मीदें थीं, लेकिन रिलीज के बाद फिल्म औसत प्रदर्शन ही कर पाई। 14 अगस्त को रिलीज हुई इस स्पाई एक्शन फिल्म को पैन इंडिया स्तर पर उतारा गया था। तेलुगु वर्जन के डिस्ट्रीब्यूटर साउथ के जाने-माने प्रोड्यूसर नागा वामसी थे। फिल्म के अपेक्षा से कम प्रदर्शन के बाद उनके नुकसान को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की अटकलें लगने लगीं। अब नागा वामसी ने इन चर्चाओं पर चुप्पी तोड़ी है।

यशराज फिल्म्स ने लौटाए 18 करोड़

नागा वामसी ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि ‘वॉर 2’ से उन्हें भारी नुकसान नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि उन्होंने फिल्म के तेलुगु राइट्स 68 करोड़ रुपये में खरीदे थे, जिसमें से उन्हें लगभग 35–40 करोड़ रुपये का शेयर मिला। फिल्म के प्रदर्शन के बाद यशराज फिल्म्स ने खुद उन्हें फोन कर 18 करोड़ रुपये लौटाने की बात कही। नागा वामसी के अनुसार, यशराज फिल्म्स ने अपनी शर्तों पर कायम रहते हुए यह रकम वापस की, जिससे उनका नुकसान काफी हद तक भरपाई हो गया।

100 करोड़ नुकसान की अफवाहों पर सफाई

नागा वामसी ने कहा कि सोशल मीडिया पर यह अफवाह फैलाई जा रही थी कि उन्हें फिल्म से 100 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है, जो पूरी तरह गलत है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यशराज फिल्म्स के इस कदम के बाद उन्हें “लगभग किसी नुकसान का सामना नहीं करना पड़ा।”

प्री-रिलीज इवेंट में बढ़ाया था जबरदस्त हाइप

हैदराबाद में हुए प्री-रिलीज इवेंट में नागा वामसी ने जूनियर एनटीआर के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर जबरदस्त उत्साह दिखाया था। उन्होंने यहां तक कहा था कि तेलुगु वर्जन की कमाई हिंदी से ज्यादा होनी चाहिए।

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

‘वॉर 2’ ने दुनियाभर में करीब 364 करोड़ रुपये की कमाई की, जबकि भारतीय बॉक्स ऑफिस पर इसका कलेक्शन लगभग 185 करोड़ रुपये रहा। औसत प्रदर्शन के बावजूद यशराज फिल्म्स के फैसले ने इंडस्ट्री में सकारात्मक संदेश दिया है।

Share This Article