Pushpa 3
चेन्नई, एजेंसियां। अल्लू अर्जुन की सुपरहिट फ्रेंचाइज़ी पुष्पा का तीसरा पार्ट यानी ‘पुष्पा 3’ दर्शकों को बेसब्री से इंतजार करवा रहा है। पुष्पा 2 ने दिसंबर 2024 में रिलीज होकर दुनियाभर में करीब 1871 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड कारोबार किया था। अब ताजा जानकारी के मुताबिक, पुष्पा 3 का प्री-प्रोडक्शन वर्क हैदराबाद में शुरू हो चुका है, जहां फिल्म की कहानी और आगे की प्लानिंग पर चर्चा की जा रही है।
नए विलेन की तलाश खत्म?
पुष्पा 2 में भंवर सिंह शेखावत यानी फहाद फासिल का किरदार खत्म होने के बाद से ही तीसरे पार्ट के विलेन को लेकर चर्चाएं तेज थीं। कभी विजय देवरकोंडा का नाम सामने आया, तो कभी फहाद फासिल की वापसी की बातें हुईं। लेकिन अब इन सभी अटकलों के बीच सलमान खान का नाम सबसे ज्यादा सुर्खियों में है।
क्या पुष्पा यूनिवर्स में एंट्री करेंगे सलमान?
इंटरनेट रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुष्पा 3 में सलमान खान की एंट्री हो सकती है। कहा जा रहा है कि मेकर्स इस फ्रेंचाइज़ी को पैन-इंडिया से आगे एक सिनेमैटिक यूनिवर्स में बदलना चाहते हैं। ऐसे में सलमान खान को एक करोड़पति मास्टरमाइंड और बिजनेस टाइकून के रूप में दिखाया जा सकता है, जो एक नेगेटिव किरदार होगा।
10 साल पुराने नाम पर दांव
खास बात यह है कि सलमान खान के इस किरदार का नाम ‘सुल्तान’ बताया जा रहा है, जो उन्होंने करीब 10 साल पहले बॉलीवुड फिल्म सुल्तान में निभाया था। हालांकि, यहां यह किरदार पूरी तरह नेगेटिव होगा। रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान का रोल कैमियो हो सकता है, जिसे दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला तो इस किरदार पर एक स्टैंडअलोन फिल्म भी बनाई जा सकती है, जो पुष्पा यूनिवर्स का हिस्सा होगी।
अब भी इंतजार जरूरी
फिलहाल मेकर्स की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। सलमान खान आमतौर पर नेगेटिव रोल से दूरी बनाए रखते हैं और पुष्पा 3 के 2028 से पहले बनने की संभावना भी कम है। ऐसे में सच क्या है, यह आने वाले समय में मेकर्स के ऐलान के बाद ही साफ होगा।

