Bhool Bhulaiyaa 4: अनन्या पांडे बनेंगी ‘भूल भुलैया 4’ की नई मंजुलिका? कार्तिक आर्यन का वीडियो बढ़ा रहा है चर्चा

Anjali Kumari
3 Min Read

Bhool Bhulaiyaa 4:

मुंबई, एजेंसियां। कार्तिक आर्यन की सुपरहिट हॉरर-कॉमेडी सीरीज़ भूल भुलैया का अगला पार्ट फिर चर्चा में है। इस बार चर्चा का कारण बनी हैं एक्ट्रेस अनन्या पांडे, जिनका नाम फिल्म की नई ‘मंजुलिका’ के रूप में लिया जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भूल भुलैया 4 में विद्या बालन और तब्बू को रिप्लेस करते हुए एक नया चेहरा दर्शकों के सामने आएगा।

दरअसल, अनन्या पांडे ने हाल ही में अपना 27वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया और इस मौके पर कार्तिक आर्यन ने सोशल मीडिया पर उनके लिए एक खास वीडियो शेयर किया। यह वीडियो उनकी अपकमिंग फिल्म तू मेरी मैं तेरा के सेट का बिहाइंड द सीन क्लिप था, जिसमें दोनों मस्ती करते नजर आए। बातचीत के दौरान अनन्या ने मजाक में कहा कि “वह अगली मंजुलिका हो सकती हैं।”

क्या भूल भुलैया 4 में अनन्या है ?

इस पर फैन्स ने तुरंत कयास लगाने शुरू कर दिए कि क्या भूल भुलैया 4 में अनन्या वाकई मंजुलिका के रोल में दिखेंगी? कार्तिक आर्यन ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “सबसे निस्वार्थ अनन्या को जन्मदिन की शुभकामनाएं।” हालांकि, इसके साथ ही उन्होंने साफ कर दिया कि यह सिर्फ मजाक था और किसी आधिकारिक कास्टिंग की घोषणा नहीं हुई है।

फैन्स बेसब्री से भूल भुलैया 4 का इंतजार कर रहे हैं

बता दें कि भूल भुलैया 2 में कार्तिक आर्यन ने अक्षय कुमार की जगह मुख्य भूमिका निभाई थी, जबकि फिल्म में तब्बू की ‘मंजुलिका’ ने दर्शकों को खूब डराया और हंसाया। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। अब फैन्स बेसब्री से भूल भुलैया 4 का इंतजार कर रहे हैं, जो कथित तौर पर 2026 में रिलीज हो सकती है।हालांकि मेकर्स की ओर से अब तक विद्या बालन, तब्बू या अनन्या पांडे की कास्टिंग को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। लेकिन अनन्या के इस मजेदार कमेंट ने फैन्स की उत्सुकता जरूर बढ़ा दी है।

इसे भी पढ़ें

Aishwarya Rai की वो फिल्म, जो उन्हें किसी और के रिजेक्ट करने के बाद मिली, आज भी सुपरहिट फिल्मों में सुमार है


Share This Article