War 2: ‘वॉर 2’ जूनियर एनटीआर ने YRF को दिया बड़ा झटका

Anjali Kumari
2 Min Read

War 2:

मुंबई, एजेंसियां। YRF की सबसे महंगी स्पाई यूनिवर्स फिल्म ‘वॉर 2’, 400 करोड़ के भारी-भरकम बजट में बनी थी। लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर सकी। 10 दिन में महज 215 करोड़ की कमाई कर पाने वाली इस फिल्म को लेकर दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों ने नाराजगी जताई। कमजोर कहानी, ठंडी स्क्रिप्ट और जूनियर एनटीआर की खराब प्रेजेंटेशन ने दर्शकों को निराश किया।

जूनियर एनटीआर का डेब्यू रहा फीका

तेलुगु सिनेमा के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर का ये हिंदी डेब्यू था, लेकिन उनकी परफॉर्मेंस और स्क्रीनटाइम को लेकर फैंस में नाराजगी देखी गई। कई दर्शकों को लगा कि उन्हें फिल्म में ठीक से पेश ही नहीं किया गया।

YRF को मिला बड़ा झटका

YRF ने जूनियर एनटीआर के साथ मल्टी-प्रोजेक्ट डील साइन की थी, जिसमें ‘वॉर 2’ के बाद एक सोलो हीरो फिल्म भी शामिल थी। लेकिन ‘वॉर 2’ के खराब प्रदर्शन के बाद जूनियर एनटीआर ने इस प्रोजेक्ट को फिलहाल होल्ड पर डाल दिया है। यह YRF के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है, क्योंकि उन्होंने एनटीआर पर भारी दांव खेला था।

डील रद्द नहीं, लेकिन टली

खुशखबरी यह है कि डील रद्द नहीं हुई है, सिर्फ अस्थायी रूप से स्थगित की गई है। जूनियर एनटीआर अभी प्रशांत नील की फिल्म ‘ड्रैगन’ और ‘देवरा 2’ में व्यस्त हैं। इन फिल्मों के बाद ही वे YRF के साथ भविष्य तय करेंगे।

फीस में ऋतिक से आगे

खास बात यह है कि ‘वॉर 2’ के लिए जूनियर एनटीआर को ऋतिक रोशन से ज्यादा फीस दी गई थी। ऐसे में फिल्म का फ्लॉप होना YRF के लिए आर्थिक नुकसान भी साबित हो सकता है।

इसे भी पढ़ें

Bollywood films: बॉलीवुड फिल्मों के लिए अगस्त बना ब्लॉकबस्टर महीना! ‘वॉर 2’ से ‘धड़क 2’ तक आएगा एंटरटेनमेंट का तूफान


Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं