War 2: ‘वॉर 2’ से पहले जूनियर NTR ने रियल लाइफ में मोल ली तकरार! ऋतिक रोशन बोले- ‘हद ही कर दी’

Anjali Kumari
2 Min Read

War 2:

मुंबई, एजेंसियां। बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री के दो बड़े सितारे ऋतिक रोशन और जूनियर NTR जल्द ही फिल्म वॉर 2 में आमने-सामने नज़र आने वाले हैं। लेकिन फिल्म की रिलीज से पहले ही दोनों के बीच रियल लाइफ में भी एक दिलचस्प ‘तकरार’ देखने को मिली है। ये सब शुरू हुआ जूनियर एनटीआर की ओर से दिए गए एक खुले चैलेंज से।ऋतिक रोशन ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें उनके घर के बाहर खड़ा एक ट्रक दिखाई दे रहा है।

उस ट्रक पर एक बड़ा बिलबोर्ड लगा है

जिसमें जूनियर एनटीआर की तस्वीर के साथ लिखा था:”घूंघरू टूट जाएंगे लेकिन हमसे ये वॉर जीत नहीं पाओगे। – एनटीआर वर्सेस ऋतिक”

इस पर ऋतिक रोशन ने भी जोरदार जवाब दिया। उन्होंने कैप्शन में लिखा,”ठीक है जूनियर एनटीआर, अब तो हद ही हो गई। मेरे घर के नीचे एक असली बिलबोर्ड भेज दिया। ठीक है, चुनौती कबूल है। लेकिन याद रखना, ये सब तुमने ही शुरू किया है।”इस सोशल मीडिया मज़ाकिया भिड़ंत ने फैन्स को फिल्म के लिए और भी ज्यादा उत्साहित कर दिया है।

‘वॉर 2’ रिलीज डेट:

वॉर 2 अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी है और यह 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में कियारा आडवाणी भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। यह फिल्म ‘YRF स्पाई यूनिवर्स’ का हिस्सा है और एक्शन से भरपूर होने वाली है।

फैन्स बोले: “अगर रियल लाइफ में इतनी टक्कर है, तो पर्दे पर क्या धमाका होगा!”

इसे भी पढ़ें

https://idtvindradhanush.com/hrithik-kiaras-hot-chemistry-in-the/
Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं