Vijay Sethupathi: जानिए विजय सेतुपति की रियल लाइफ लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं

Anjali Kumari
2 Min Read

Vijay Sethupathi

चेन्नई, एजेंसियां। साउथ सिनेमा के नेशनल अवॉर्ड विजेता और दमदार अभिनय के लिए मशहूर विजय सेतुपति आज अपना 48वां जन्मदिन मना रहे हैं। अपनी नेचुरल एक्टिंग और अलग-अलग किरदारों से पहचान बनाने वाले विजय न सिर्फ पर्दे पर बल्कि अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। बहुत कम लोग जानते हैं कि जिस अभिनेता ने स्क्रीन पर कई रोमांटिक किरदार निभाए, उनकी असली प्रेम कहानी भी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं है।

ऑनलाइन चैट से शुरू हुई लव स्टोरी

फिल्मों में नाम कमाने से पहले विजय सेतुपति ने कई छोटी-मोटी नौकरियां कीं। सेल्समैन से लेकर फूड जॉइंट में कैशियर तक काम करने के बाद वह दुबई चले गए, जहां उन्होंने अकाउंटेंट के रूप में नौकरी की। इसी दौरान सोशल मीडिया के जरिए उनकी मुलाकात जेसी से हुई। विजय उस समय दुबई में थे, जबकि जेसी चेन्नई में पली-बढ़ी थीं। टेक्स्ट मैसेज और ऑनलाइन चैटिंग के जरिए दोनों के बीच दोस्ती हुई, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई।

सगाई के दिन पहली बार आमने-सामने मिले

एक पुराने इंटरव्यू में विजय सेतुपति ने खुलासा किया था कि उन्होंने जेसी को शादी से पहले कभी आमने-सामने नहीं देखा था। उन्होंने बताया कि एक हफ्ते के भीतर ही उन्होंने जेसी से साफ कह दिया था कि वह ‘आई लव यू’ कहने की बजाय सीधे शादी करना चाहते हैं। हालांकि शुरुआत में परिवार इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं थे, लेकिन बाद में दोनों की शादी 2003 में हुई। दिलचस्प बात यह है कि विजय ने अपनी होने वाली पत्नी को पहली बार सगाई के दिन ही देखा था।

शादी और खुशहाल जिंदगी का राज

विजय और जेसी दो बच्चों के माता-पिता हैं और बेहद सादा जीवन जीते हैं। एक इंटरव्यू में विजय ने बताया था कि पत्नी से मनमुटाव होने पर वह बस इतना कहते हैं, “मुझे भूख लगी है,” जो उनके लिए प्यार जताने का सबसे आसान तरीका है। यही सादगी उनकी मजबूत शादी की सबसे बड़ी वजह मानी जाती है।

Share This Article