Jana Nayakan
मुंबई, एजेंसियां। अभिनय से राजनीति की ओर कदम बढ़ा चुके सुपरस्टार Thalapathy Vijay की बतौर एक्टर आखिरी फिल्म Jana Nayagan की रिलीज पर संकट बरकरार है। सेंसर बोर्ड से हरी झंडी न मिलने के कारण फिल्म तय समय पर सिनेमाघरों तक नहीं पहुंच सकी और अब गणतंत्र दिवस वीक में भी इसके रिलीज होने की संभावना लगभग खत्म हो गई है। इस देरी ने मेकर्स की चिंता बढ़ा दी है।
9 जनवरी को रिलीज होनी थी ‘जन नायक’
दरअसल, ‘जन नायकन’ 9 जनवरी 2026 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन यह सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) से जुड़े कानूनी विवाद में फंस गई। 20 जनवरी को मद्रास हाईकोर्ट में इस मामले की सुनवाई हुई, जहां कोर्ट ने CBFC और फिल्म निर्माताओं की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया। चूंकि अभी तक आदेश नहीं आया है, इसलिए रिपब्लिक डे वीक का फायदा फिल्म को नहीं मिल सका।
अगली सुनवाई पर टिकी निगाह
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह मामला हालिया लिस्टिंग में फिर से शामिल नहीं हुआ है और अब अगली संभावित सुनवाई 27 जनवरी को हो सकती है। इससे साफ है कि 26 जनवरी के आसपास फिल्म का रिलीज होना संभव नहीं दिख रहा। इस अनिश्चितता से प्रोड्यूसर्स और एग्जिबिटर्स असमंजस में हैं। मेकर्स की ओर से बताया गया कि फिल्म में करीब 500 करोड़ रुपये का निवेश है और लगातार टलती रिलीज से आर्थिक जोखिम बढ़ रहा है। यही नहीं, डिजिटल पार्टनर प्राइम वीडियो की ओर से भी कानूनी कार्रवाई की आशंका जताई गई है।
फरवरी में रिलीज की तैयारी
अब मेकर्स 6 फरवरी या 13 फरवरी को नई संभावित रिलीज डेट के तौर पर देख रहे हैं। फरवरी में बड़ी फिल्मों की भीड़ कम होने से ‘जन नायकन’ को घरेलू और विदेशी बॉक्स ऑफिस पर बेहतर मौका मिल सकता है। हालांकि, तमिलनाडु विधानसभा चुनाव नजदीक होने के कारण समय काफी अहम माना जा रहा है।
चुनाव बना सकते हैं नई बाधा
बताया जा रहा है कि फरवरी के तीसरे हफ्ते में चुनाव आयोग तमिलनाडु विधानसभा चुनाव का कार्यक्रम जारी कर सकता है। ऐसे में अगर अधिकारियों को लगे कि फिल्म मतदाताओं को प्रभावित कर सकती है, तो इसकी स्क्रीनिंग पर रोक लग सकती है। यही वजह है कि मेकर्स फरवरी की शुरुआत में ही रिलीज का रास्ता साफ करना चाहते हैं।
एच. विनोद के निर्देशन में बनी इस फिल्म में विजय के साथ पूजा हेगड़े, बॉबी देओल, प्रियामणि और प्रकाश राज अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। अब सबकी निगाहें कोर्ट के फैसले पर टिकी हैं, जो तय करेगा कि ‘जन नायकन’ आखिरकार कब दर्शकों तक पहुंचेगी।

