Mahavtar Narasimha: रक्षाबंधन पर ‘महावतार नरसिम्हा’ की सुनामी, तोड़े सलमान और अजय के रिकॉर्ड

Anjali Kumari
2 Min Read

Mahavtar Narasimha:

मुंबई, एजेंसियां। एनिमेटेड फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार धमाल मचा रही है। 25 जुलाई 2025 को रिलीज हुई इस फिल्म ने शुरुआत में धीमी कमाई की, लेकिन वर्ड ऑफ माउथ और पब्लिक रिस्पॉन्स की बदौलत इसकी रफ्तार तेजी से बढ़ी। खासकर रक्षाबंधन की छुट्टी ने फिल्म की कमाई को नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया।

फिल्म की कमाई

फिल्म ने पहले दिन 1.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। पहले हफ्ते में इसका कुल कलेक्शन 44.75 करोड़ रहा। दूसरे हफ्ते में तेजी आई और फिल्म ने 73.4 करोड़ की कमाई कर ली। 15वें दिन भी फिल्म ने 7.5 करोड़ रुपये बटोरे, वहीं 16वें दिन रक्षाबंधन की छुट्टी का जबरदस्त फायदा मिला और फिल्म ने 19.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया। अब तक फिल्म का कुल घरेलू कलेक्शन 145.15 करोड़ हो चुका है। कम बजट (महज 15 करोड़ रुपये) में बनी यह फिल्म होम्बले फिल्म्स के ‘महावतार सिनेमैटिक यूनिवर्स’ की पहली कड़ी है, जिसे अश्विन कुमार ने निर्देशित किया है। यह फिल्म हिंदी समेत तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज की गई है।

‘महावतार नरसिम्हा’ बनी 76वीं सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म

फिल्म ने सलमान खान की ‘दबंग’ (140.22 करोड़), अजय देवगन की ‘सिंघम रिटर्न्स’ (140.06 करोड़) और आयुष्मान खुराना की ‘ड्रीम गर्ल’ (141.3 करोड़) जैसी सुपरहिट फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है। इसके साथ ही ‘महावतार नरसिम्हा’ अब भारतीय सिनेमा की 76वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।फिल्म की सफलता ने एनिमेटेड सिनेमा को एक नई पहचान दिलाई है, और अब यह जल्द ही 150 करोड़ क्लब में शामिल होने जा रही है।

इसे भी पढ़ें

Mahavatara Narasimha: ‘महावतार नरसिम्हा’ ने ‘सैयारा’ को दी टक्कर, 6 दिनों में 37 करोड़ का बिजनेस


Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं