Thug Life:
तमिल,एजेंसियां। तमिल सुपरस्टार कमल हासन की फिल्म ‘ठग लाइफ’ को कर्नाटक में रिलीज़ को लेकर बढ़ते विवाद के बीच सुप्रीम कोर्ट ने थिएटर मालिकों को सुरक्षा देने संबंधी याचिका पर तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया है। न्यायमूर्ति प्रशांत कुमार मिश्रा और न्यायमूर्ति मनमोहन की पीठ ने याचिकाकर्ताओं को कर्नाटक हाईकोर्ट जाने की सलाह दी और कहा कि सिनेमाघरों को अग्निशमन सुरक्षा उपकरण लगाने चाहिए। यह याचिका तब दायर की गई जब फिल्म को रिलीज़ करने की कोशिश पर थिएटर मालिकों को धमकियां मिलने लगी थीं।
Thug Life: क्यों शुरू हुई विवाद ?
विवाद की जड़ कमल हासन की एक कथित कन्नड़-विरोधी टिप्पणी है, जिसके बाद फिल्म को कर्नाटक में रोक दिया गया। ‘ठग लाइफ’, जिसे मणि रत्नम ने निर्देशित किया है, 5 जून को देश के अन्य हिस्सों में रिलीज़ हो चुकी है और यह एक गैंगस्टर ड्रामा है जिसमें कमल हासन ने अभिनय के साथ-साथ सह-लेखन भी किया है।
इसे भी पढ़ें
Thug Life: ‘ठग लाइफ’ में तृषा कृष्णन की एक्टिंग पर फूटा दर्शकों का गुस्सा, सोशल मीडिया पर हुईं ट्रोल