Baahubali The Epic:
मुंबई, एजेंसियां। एस.एस. राजामौली और प्रभास की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बाहुबली द एपिक’ (Baahubali The Epic) री-रिलीज के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए हुए है। फिल्म ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली री-रिलीज फिल्म बन गई है। सैक्निल्क के आंकड़ों के अनुसार, फिल्म ने पहले दिन (पेड प्रिव्यू मिलाकर) 10.80 करोड़, दूसरे दिन 7.25 करोड़ और तीसरे दिन 6.3 करोड़ रुपये का कारोबार किया।हालांकि, फिल्म की सबसे बड़ी चुनौती हिंदी दर्शकों की ठंडी प्रतिक्रिया है। हिंदी बेल्ट में फिल्म की कमाई पहले दिन 1.35 करोड़, दूसरे दिन 1.55 करोड़ और तीसरे दिन सिर्फ 1.6 करोड़ रही, जबकि तेलुगु वर्जन से पहले तीन दिनों में क्रमशः 9.05 करोड़, 4.9 करोड़ और 3.6 करोड़ की कमाई हुई।
‘बाहुबली द एपिक’
दूसरी ओर, कन्नड़, तमिल और मलयालम भाषाओं में फिल्म की कमाई लाखों तक सिमट गई। यह साफ संकेत देता है कि ‘बाहुबली द एपिक’ अपनी मूल भाषा तेलुगु में ही दर्शकों को ज्यादा लुभा रही है।तुलनात्मक रूप से देखा जाए तो ‘सनम तेरी कसम री-रिलीज’ ने सिर्फ हिंदी में पहले तीन दिनों में 15 करोड़ रुपये तक की कमाई की थी। वहीं, ‘बाहुबली 2’ ने 2017 में हिंदी बेल्ट से ही 510.99 करोड़ रुपये कमाए थे, जो इसकी ब्लॉकबस्टर सफलता की बड़ी वजह थी।
फिलहाल ‘बाहुबली द एपिक’ वर्ल्डवाइड 39.75 करोड़ रुपये कमा चुकी है और मेकर्स को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में हिंदी दर्शक भी थिएटर की ओर रुख करेंगे। फिल्म की किस्मत अब उसके दूसरे हफ्ते की कमाई पर निर्भर करेगी।
इसे भी पढ़ें
Baahubali: The Epic: बाहुबली: द एपिक” का ट्रेलर रिलीज, फैंस बोले – टूटेंगे कई रिकॉर्ड
इसे भी पढ़े:
- Thalapathy Vijay’s: थलपति विजय के बेटे जेसन की डेब्यू फिल्म ‘सिग्मा’ का पोस्टर हुआ जारी
- Divya Dutta in Ujjain: दिव्या दत्ता ने उज्जैन में किए बाबा महाकाल के भव्य दर्शन, भक्ति में लीन नजर आईं
- Dharmendra health: 89 वर्षीय धर्मेंद्र की बिगड़ी सेहत, उम्र से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओं के कारण अस्पताल में भर्ती



