Drishyam 3: ‘Drishyam 3’ का मलयालम संस्करण पहले रिलीज होगा, डायरेक्टर जीतू जोसेफ ने किया खुलासा

Juli Gupta
2 Min Read

Drishyam 3:

नई दिल्ली, एजेंसियां। दर्शकों के बीच ‘दृश्यम 3’ को लेकर लंबे समय से सवाल था कि पहले कौन सा संस्करण रिलीज होगा—अजय देवगन वाली हिंदी या मोहनलाल वाली मलयालम। अब डायरेक्टर जीतू जोसेफ ने इस पर स्पष्ट जवाब दे दिया है। उन्होंने कहा कि ‘दृश्यम 3’ का मलयालम संस्करण हिंदी संस्करण से पहले सिनेमाघरों में आएगा।

मलयालम को मिलेगी पहली बारी

जीतू जोसेफ ने हालिया बातचीत में बताया कि मलयालम संस्करण पहले रिलीज होगा और बॉलीवुड टीम उनकी स्क्रिप्ट के तैयार होने का इंतजार कर रही है। उन्होंने साफ कहा, “पहले मलयालम आएगा। अगर बॉलीवुड ने अपने दम पर कुछ करने की कोशिश की, तो कानूनी रास्ता अपनाना पड़ेगा। लेकिन मुझे भरोसा है कि ऐसा नहीं होगा।”

हिंदी संस्करण की तैयारी

अजय देवगन अभिनीत हिंदी ‘दृश्यम 3’ की शूटिंग तब तक शुरू नहीं होगी, जब तक जीतू जोसेफ की स्क्रिप्ट पूरी तरह तैयार होकर बॉलीवुड तक नहीं पहुंच जाती। दोनों संस्करणों में कहानी का रोमांच और सस्पेंस एक समान रहेगा ताकि हर भाषा के दर्शक कहानी में पूरी तरह डूब सकें।

रिलीज़ की संभावित तारीख

माना जा रहा है कि ‘दृश्यम 3’ की शूटिंग अक्टूबर 2025 से दोनों भाषाओं में शुरू होगी। शुरुआती अनुमान के मुताबिक फिल्म 2 अक्टूबर 2026 को रिलीज हो सकती है। जीतू जोसेफ की यह थ्रिलर फ्रेंचाइजी दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय है, और मलयालम संस्करण के पहले आने से केरल और अन्य मलयालम भाषी दर्शकों में उत्साह और बढ़ गया है।

नई थ्रिलर ‘मिराज’

डायरेक्टर की नई थ्रिलर फिल्म ‘मिराज’ हाल ही में 19 सितंबर 2025 को रिलीज हुई थी, जिसमें आसिफ अली और अपर्णा बालमुरली मुख्य भूमिकाओं में हैं। ‘दृश्यम 3’ के मलयालम संस्करण के पहले रिलीज होने से थ्रिलर प्रेमियों के बीच इस फ्रेंचाइजी का इंतजार और भी बढ़ गया है।

इसे भी पढ़ें

Hari Hara Veera Mallu: पवन कल्याण-बॉबी देओल की फिल्म ‘हरि हरा वीरा मल्लू’ का प्रीमियर शो बना हंगामे की वजह, फैन्स का जोश चरम पर

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं