The Paradise:
मुंबई, एजेंसियां। नेशनल अवॉर्ड विनिंग एक्ट्रेस सोनाली कुलकर्णी का पहला लुक उनकी नई फिल्म ‘द पैराडाइज’ (The Paradise) से जारी कर दिया गया है। इस फिल्म में वह अभिनेता नानी के साथ मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं। फिल्म का निर्देशन श्रीकांत ओडेला ने किया है, जिन्होंने पहले नानी के साथ सुपरहिट फिल्म ‘दसरा’ बनाई थी।
फिल्म के निर्माताओं ने सोनाली कुलकर्णी के जन्मदिन के मौके पर इंस्टाग्राम पर उनका पहला लुक जारी किया। पोस्ट में लिखा गया, “टीम ‘द पैराडाइज’ की तरफ से नेशनल अवॉर्ड विनिंग एक्ट्रेस सोनाली कुलकर्णी गरु को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं। फिल्म में उनका परफॉर्मेंस सनसनी मचाने वाला है। फिल्म को सिनेमाघरों में 26 मार्च 2026 से देखिए।”
पहले लुक में सोनाली पारंपरिक अंदाज में दिखाई दे रही हैं उन्होंने साड़ी और चूड़ियां पहनी हैं, जिससे उनका किरदार पारिवारिक और भावनात्मक रूप में झलकता है।
‘दसरा’ की सफलता के बाद उम्मीदें बढ़ीं:
श्रीकांत ओडेला और नानी की जोड़ी ने ‘दसरा’ के जरिए बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था। फिल्म ने 100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की और आलोचकों की सराहना भी हासिल की थी। ऐसे में ‘द पैराडाइज’ को लेकर दर्शकों की उम्मीदें काफी ऊंची हैं।
आठ भाषाओं में होगी रिलीज़:
एसएलवी सिनेमा के बैनर तले बनी ‘द पैराडाइज’ को आठ भाषाओं- हिंदी, तेलुगु, तमिल, इंग्लिश, स्पैनिश, बंगाली, कन्नड़ और मलयालम— में रिलीज किया जाएगा। फिल्म का उद्देश्य भारतीय सिनेमा को वैश्विक स्तर पर नई पहचान दिलाना है।फिल्म 26 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी और इसे नानी के करियर का सबसे बड़ा और खास प्रोजेक्ट माना जा रहा है।
इसे भी पढ़ें
इसे भी पढ़े:
- Divya Dutta in Ujjain: दिव्या दत्ता ने उज्जैन में किए बाबा महाकाल के भव्य दर्शन, भक्ति में लीन नजर आईं
- Jana Nayakan: थलपति विजय की फिल्म ‘जन नायकन’ की ओटीटी रिलीज को लेकर आई बड़ी अपडेट, जानिए कब और कहां देख पाएंगे फिल्म
- Anushka Sharma: अनुष्का शर्मा 7 साल बाद करेंगी कमबैक! नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो सकती है ‘चकदा एक्सप्रेस’



