Tamannaah Bhatia: तमन्ना भाटिया ने ‘रोमियो’ के लिए की शूटिंग पूरी, शाहिद कपूर के साथ आएंगी बड़े पर्दे पर

Juli Gupta
2 Min Read

Tamannaah Bhatia:

मुंबई, एजेंसियां। शाहिद कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘रोमियो’ को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। इस फिल्म में अब तमन्ना भाटिया भी मुख्य भूमिका निभाती दिखेंगी। विशाल भारद्वाज निर्देशित यह एक्शन-थ्रिलर फिल्म इस साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक होगी।

तमन्ना भाटिया निभाएंगी अहम किरदार

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक तमन्ना भाटिया इस फिल्म में एक महत्वपूर्ण किरदार निभाएंगी। बताया जा रहा है कि उन्होंने अपने हिस्से की शूटिंग भी पूरी कर ली है। वहीं, शाहिद कपूर के साथ फिल्म में तृप्ति डिमरी भी होंगी, जो शाहिद के साथ पहली बार काम कर रही हैं। दिशा पाटनी भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।

फिल्म के बारे में और जानकारी

‘रोमियो’ विशाल भारद्वाज की अब तक की सबसे बड़ी कमर्शियल फिल्म मानी जा रही है। शाहिद कपूर इस फिल्म में एक ऐसे किरदार में होंगे, जिनके कई रंग और पहलू हैं। फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला हैं, जिन्होंने कई ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाई हैं।

रिलीज डेट और प्रचार योजना

फिल्म का नाम पहले ‘अर्जुन उस्तरा’ था। इसका पोस्टर सितंबर के अंत तक रिलीज किया जाएगा, जिसके बाद टीजर और ट्रेलर भी आएंगे। फिल्म 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

विशाल भारद्वाज की हिट फिल्में

विशाल भारद्वाज ने पहले ‘7 खून माफ’, ‘हैदर’, ‘कमीने’, ‘पटाखा’ और ‘खुफिया’ जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है, जो दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों के बीच पसंद की गई हैं।

फिल्म प्रेमियों के लिए उत्साह

फिल्म की शूटिंग खत्म होने और रिलीज डेट नजदीक आने के साथ ही फैंस में उत्साह चरम पर है। शाहिद कपूर और तमन्ना भाटिया की केमिस्ट्री देखना अब बड़ी उम्मीद बन गई है।

इसे भी पढ़ें

Cannes Film Festival 2025 : कान फिल्म फेस्टिवल खुलासा : ‘रेड कारपेट’ पर चलने के दिया जाता है पैसा ,सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने किया खुलासा

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं