Swara Bhaskar:
मुंबई, एजेंसियां। बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार वजह उनका बयान है, जिसमें उन्होंने पति फहाद अहमद संग अपनी शादी को लेकर खुलकर बात की है। स्वरा ने कहा कि उनके और फहाद के बीच “कुछ भी मैच नहीं होता” – न धर्म, न जाति, न उम्र। बावजूद इसके, दोनों ने एक-दूसरे पर विश्वास कर शादी का फैसला लिया और अब वे खुश हैं। फहाद से शादी को तीन साल हो चुके हैं। स्वरा ने बताया कि जब उन्होंने यह फैसला लिया था, तब किसी ने भी इसे सही नहीं माना था। उन्होंने कहा, “जब हमने शादी करने का सोचा, तब किसी ने हामी नहीं भरी। सभी कहते थे कि मैं जल्दबाजी कर रही हूं, लेकिन मैंने तय कर लिया था कि यही सही है।”
मैं फहाद से तीन साल बड़ी हूं:
एक्ट्रेस ने आगे कहा, “मैं फहाद से तीन साल बड़ी हूं, धर्म और जाति भी अलग है। जब शादी हुई, वो सेटल नहीं था, अभी पीएचडी कर रहा है। लेकिन मेरा मानना है कि जीवन साथी चुनते वक्त पैसे नहीं, भरोसा और समझ मायने रखते हैं। मैं उस वक्त कामयाब थी, इसलिए मुझे फर्क नहीं पड़ा कि मेरा पति उस वक्त स्थिर नहीं था।”
मेरे पेरेंट्स इस फैसले से सहज नहीं थे:
स्वरा ने यह भी स्वीकार किया कि शुरुआत में उनके माता-पिता इस रिश्ते से खुश नहीं थे। उन्होंने कहा, “मेरे पेरेंट्स इस फैसले से सहज नहीं थे, लेकिन फहाद के प्रति मेरे मन में भरोसा था। हमने जुनून और प्यार में यह कदम उठाया, और अब मुझे लगता है कि मैं सही थी।”वर्तमान में स्वरा और फहाद टीवी शो ‘पति, पत्नी और पंगा’ में एकसाथ नजर आ रहे हैं, जहां दोनों के बीच की नोंकझोंक दर्शकों के बीच खूब सुर्खियां बटोर रही है।
इसे भी पढ़े
Madhuri Dixit: “अब माधुरी का शो नहीं देखेंगे!” कनाडा में लेट पहुंचीं एक्ट्रेस पर फैंस फूटा गुस्सा



