Dhurandhar
मुंबई, एजेंसियां। फिल्म ‘एनिमल’ के निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर’ का रिव्यू दिया है।उन्होंने फिल्म की जमकर तारीफ की है। बता दे ‘धुरंधर’ रिलीज के दो हफ्ते बाद भी सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन कर रही। ये फिल्म सिर्फ दर्शकों को ही नहीं बल्कि फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े नामों से भी सराहना बटोर रही है। रामगोपाल वर्मा, अक्षय कुमार और अल्लू अर्जुन के बाद अब संदीप रेड्डी वांगा ने भी फिल्म को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
क्या कहा संदीप रेड्डी वांगा ने?
संदीप रेड्डी वांगा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि ‘धुरंधर’ एक ऐसे व्यक्ति की तरह है जो कम बोलता है, लेकिन अपने काम में पूरी तरह दृढ़ और प्रभावशाली है। उन्होंने कहा कि फिल्म का शीर्षक बिल्कुल सटीक है, क्योंकि यह दबदबे और उग्रता से भरी हुई है। वांगा के मुताबिक फिल्म की कहानी और स्क्रीनप्ले बेहद स्पष्ट, मजबूत और बिना किसी बेवजह के शोर के आगे बढ़ती है। उन्होंने संगीत, अभिनय, स्क्रिप्ट और निर्देशन को भी अव्वल दर्जे का बताया।
अभिनेताओं के बारे में भी अपनी प्रतिक्रिया साझा किया
अभिनेताओं की बात करते हुए संदीप रेड्डी वांगा ने रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की खास तौर पर सराहना की। उन्होंने लिखा कि दोनों कलाकार अपने किरदारों में इस कदर घुल-मिल गए हैं कि वे पर्दे पर मानो गायब ही हो जाते हैं। इसके साथ ही वांगा ने निर्देशक आदित्य धर को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने अनगिनत बलिदानों के वास्तविक महत्व को दर्शकों के सामने बेहद प्रभावी तरीके से पेश किया है।इससे पहले रामगोपाल वर्मा ने ‘धुरंधर’ को भारतीय सिनेमा के लिए एक बदलाव लाने वाली फिल्म बताया था। वहीं अक्षय कुमार, विक्की कौशल, आयुष्मान खुराना, अल्लू अर्जुन और श्रद्धा कपूर जैसे सितारे भी फिल्म की तारीफ कर चुके हैं।
बॉक्स ऑफिस की बात करें तो ‘धुरंधर’ ने दो हफ्तों में जबरदस्त कमाई की है। पहले हफ्ते 207.25 करोड़ और दूसरे हफ्ते 253.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन करते हुए फिल्म 15 दिनों में 486 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा चुकी है और जल्द ही 500 करोड़ क्लब में शामिल होने की ओर बढ़ रही है।

