Maa Inti Bangaram
चेन्नई, एजेंसियां। एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर सामंथा रुथ प्रभु की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘मां इंटी बंगारम’ का टीजर आखिरकार रिलीज हो गया है। लंबे समय से इस फिल्म को लेकर चर्चा बनी हुई थी और अब टीजर सामने आते ही सोशल मीडिया पर फैंस की जबरदस्त प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। टीजर में सामंथा का ऐसा अवतार दिखाया गया है, जो पहले कभी नहीं देखा गया।
टीजर में क्या है खास?
करीब 1 मिनट 47 सेकंड के इस टीजर की शुरुआत एक भावनात्मक सीन से होती है, जहां सामंथा अपने पति के साथ ससुराल पहुंचती हैं। वह आत्मविश्वास के साथ कहती हैं कि वह एक हफ्ते में सभी का दिल जीत लेंगी। एक आदर्श बहू की छवि के पीछे छुपा उनका खतरनाक और रहस्यमयी रूप धीरे-धीरे सामने आता है। बाहर से शांत और मासूम दिखने वाली सामंथा अंदर ही अंदर एक पूरी जांच और मिशन को अंजाम दे रही होती हैं।
टीजर के दूसरे हिस्से में सामंथा का दमदार एक्शन अवतार देखने को मिलता है। वह अकेले गुंडों से भिड़ती नजर आती हैं, जबरदस्त गोलीबारी करती हैं और बाद में सबूत मिटाने तक की झलक दिखाई जाती है। खास तौर पर साड़ी में किए गए एक्शन सीक्वेंस ने दर्शकों को काफी प्रभावित किया है। टीजर शेयर करते हुए सामंथा ने कैप्शन लिखा, “यह गोल्ड बेहद बोल्ड है।”
फिल्म का निर्माण राज निदिमोरु ने किया है
फिल्म का निर्माण राज निदिमोरु ने किया है, जबकि निर्देशन की जिम्मेदारी नंदिनी रेड्डी ने संभाली है। ‘ओह! बेबी’ के बाद नंदिनी और सामंथा की यह जोड़ी एक बार फिर साथ आई है। फिल्म में गुलशन देवैया और दिगंथ अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे, जबकि अनुभवी अभिनेत्रियां गौतमी और मंजुषा भी फिल्म का हिस्सा हैं।टीजर रिलीज के बाद फैंस ने इसे “शानदार”, “पावरफुल” और “रीढ़ की हड्डी तक झकझोर देने वाला” बताया है। हालांकि फिल्म की रिलीज डेट अभी घोषित नहीं की गई है, लेकिन टीजर ने दर्शकों की उम्मीदें काफी बढ़ा दी हैं।

