Dhurandhar:
मुंबई, एजेंसियां। रणवीर सिंह की आगामी फिल्म ‘धुरंधर‘ इन दिनों लेह में शूट हो रही है, लेकिन हाल ही में फिल्म की शूटिंग पर एक बड़ा संकट आया। अचानक ही फिल्म के 100 से ज्यादा क्रू मेंबर्स की तबीयत बिगड़ने लगी। पेट में तेज दर्द, उल्टी और सिरदर्द जैसी शिकायतों के कारण सभी को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस घटना से शूटिंग को रोकना पड़ा और हालात सामान्य होने तक शूटिंग को होल्ड पर रखने का निर्णय लिया गया।
रिपोर्ट्स के अनुसार:
रिपोर्ट्स के अनुसार, यह घटना फूड पॉइजनिंग के कारण हुई है। लेह के पत्थर साहिब में शूटिंग के दौरान 600 से ज्यादा लोगों को भोजन परोसा गया था, जिसके बाद एक-एक कर क्रू मेंबर्स की तबीयत बिगड़ने लगी। अब तक मेकर्स की ओर से इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। बता दें फिल्म ‘धुरंधर’ का फर्स्ट लुक 6 जुलाई को रिलीज किया गया था, जिसमें रणवीर सिंह एक दमदार अवतार में नजर आए थे। इस फिल्म में संजय दत्त, आर. माधवन, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल और सारा अर्जुन जैसे कलाकार भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
बताते चलें ‘धुरंधर’ 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, हालांकि बॉक्स ऑफिस पर इसका मुकाबला शाहिद कपूर की फिल्म से होगा, जो उसी दिन रिलीज हो रही है।
इसे भी पढ़ें
War 2: War 2 हिट या फ्लॉप, ऋतिक रोशन की फिल्म का कलेक्शन देख होगी हैरानी

