Ranveer Singh: ‘धुरंधर’ की बंपर सक्सेस के बाद रणवीर सिंह का बड़ा फैसला, इस मेगा फ्रेंचाइज़ी से किया किनारा

Anjali Kumari
2 Min Read

Ranveer Singh

मुंबई, एजेंसियां। रणवीर सिंह की हालिया फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है। एक्शन और इंटेंस किरदार में रणवीर को दर्शकों से भरपूर सराहना मिल रही है। फिल्म की इस बड़ी सफलता के बाद माना जा रहा है कि रणवीर अब अपने करियर को लेकर ज्यादा सोच-समझकर फैसले ले रहे हैं। इसी कड़ी में खबर है कि उन्होंने एक बड़ी और चर्चित फ्रेंचाइज़ी की फिल्म को अलविदा कह दिया है।

क्यों छोड़ी ‘डॉन 3’?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रणवीर सिंह ने फरहान अख्तर की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘डॉन 3’ से खुद को अलग कर लिया है। यह फिल्म जनवरी 2026 में फ्लोर पर जाने वाली थी। कहा जा रहा है कि ‘धुरंधर’ की कामयाबी के बाद रणवीर एक जैसे गैंगस्टर या डार्क किरदारों में खुद को सीमित नहीं करना चाहते। वे अब अपने रोल्स में विविधता और नए प्रयोग पर फोकस करना चाहते हैं। हालांकि, इस फैसले पर रणवीर या फिल्म के मेकर्स की ओर से कोई आधिकारिक बयान अभी सामने नहीं आया है।

भंसाली, लोकेश और एटली के साथ काम की चाहत

सूत्रों के अनुसार रणवीर की प्राथमिकता अब संजय लीला भंसाली, लोकेश कनगराज और एटली जैसे बड़े और विजनरी निर्देशकों के साथ काम करने की है। वे ऐसे प्रोजेक्ट्स चुनना चाहते हैं, जो उनके अभिनय के नए पहलू सामने लाएं और उन्हें अलग पहचान दें।

‘प्रलय’ पर रणवीर का फोकस

बताया जा रहा है कि रणवीर जय मेहता की जॉम्बी-बेस्ड फिल्म ‘प्रलय’ को जल्द शुरू करना चाहते हैं। यह फिल्म एक व्यक्ति की अपने परिवार को बचाने की संघर्षपूर्ण कहानी पर आधारित होगी। रणवीर इस प्रोजेक्ट के शेड्यूल और डेट्स को लेकर खुद सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।

‘डॉन 3’ की कास्ट में बदलाव

रणवीर के बाहर होने के बाद ‘डॉन 3’ के मेकर्स नए लीड एक्टर की तलाश में हैं। खबर है कि फिल्म की लीड एक्ट्रेस को लेकर भी बदलाव हो सकता है। अब देखना दिलचस्प होगा कि यह आइकॉनिक फ्रेंचाइज़ी आगे किस दिशा में जाती है।

Share This Article