Advance booking:
नई दिल्ली, एजेंसियां। 14 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी फिल्मों की टक्कर होने वाली है, जिनमें से एक है वॉर 2 और दूसरी है रजनीकांत की बहुप्रतीक्षित फिल्म कुली। हालांकि, इस बार रजनीकांत के फैंस का जोश कहीं अधिक देखने को मिल रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में कुली की एडवांस बुकिंग के लिए सिनेमाघरों के बाहर लंबी-लंबी लाइनें देखी जा रही हैं।
50 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग
रजनीकांत की फिल्म ने रिलीज से तीन दिन पहले ही 50 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग कर ली है, और यह आंकड़ा हर दिन बढ़ता जा रहा है। फिल्म के अंतरराष्ट्रीय बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार प्रदर्शन की उम्मीद जताई जा रही है, जहां यह 42 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर सकती है।
फिल्म की ओपनिंग के पहले दिन के लिए कुल 10 करोड़ रुपये के टिकट बिक चुके हैं, जिसमें से तमिल वर्जन ने लगभग 9.98 करोड़ रुपये की बिक्री की है। हालांकि, हिंदी संस्करण में 2500 टिकटों की बुकिंग की गई है। कुली की इस शानदार एडवांस बुकिंग के बाद यह संभावना जताई जा रही है कि फिल्म पहले दिन 100 करोड़ रुपये की ओपनिंग करने में सक्षम हो सकती है।
फिल्म को लोकेश कनगराज ने निर्देशित किया है और इसमें रजनीकांत के अलावा नागार्जुन, उपेंद्र, श्रुति हासन भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म में आमिर खान का कैमियो भी देखने को मिलेगा, जो इसे और भी खास बना रहा है। कुली एक पैन इंडिया फिल्म है, जिसे तमिल, हिंदी, तेलुगु और अन्य भाषाओं में रिलीज किया जा रहा है। वॉर 2 और कुली दोनों की टक्कर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली है, लेकिन रजनीकांत के फैंस के लिए यह फिल्म एक बेहद खास मौके पर आ रही है।
इसे भी पढ़ें

