OG Collection Day 1:
चेन्नई, एजेंसियां। पवन कल्याण अभिनीत फिल्म “दे कॉल हिम ओजी” (They Call Him OG) ने 25 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया। रिलीज से पहले बुधवार को प्रीमियर और पेड शोज से फिल्म ने करीब 21 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं, पहले दिन भारत में फिल्म ने 63.75 करोड़ रुपये बटोरे और घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल कलेक्शन 84.75 करोड़ रुपये तक पहुंचा।
मेकर्स का दावा: वर्ल्डवाइड कलेक्शन 150 करोड़ पार
डीवीवी एंटरटेनमेंट के मुताबिक, ओजी ने ओपनिंग डे पर वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस से 154 करोड़ रुपये से ज्यादा का ग्रॉस कलेक्शन किया। इस ऐतिहासिक आंकड़े ने फिल्म को सीधे 150 करोड़ क्लब में शामिल कर दिया है।
तेलुगु बेल्ट में जबरदस्त प्रदर्शन
भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का सबसे शानदार प्रदर्शन तेलुगु भाषी क्षेत्रों में रहा, जहां इसने 63 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। हालांकि, अन्य क्षेत्रों में फिल्म कमजोर रही।
• तमिलनाडु: 22 लाख रुपये
• हिंदी पट्टी: 50 लाख रुपये
• कन्नड़ क्षेत्र: 3 लाख रुपये
रजनीकांत की फिल्म को पीछे छोड़ा
ओपनिंग डे वर्ल्डवाइड कलेक्शन में ओजी ने रजनीकांत की कुली को पछाड़ दिया।
• पहला स्थान: राम चरण की गेम चेंजर – 186 करोड़ रुपये
• दूसरा स्थान: पवन कल्याण की ओजी – 154 करोड़ रुपये
• तीसरा स्थान: रजनीकांत की कुली – 151 करोड़ रुपये
इसे भी पढ़ें
Sonu Sood: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ईडी के सामने पेश, 1xBet विवाद में जांच तेज













