ओडिशा की शीतल ने बिग बी को सिखाई नृत्य मुद्राएं, खेल गंवाया 25 लाख का मौका,12.5 लाख जीतकर शो छोड़ा

Anjali Kumari
2 Min Read

Kaun banega karodapati 17

मुंबई, एजेंसियां। कौन बनेगा करोड़पति 17 के ताज़ा एपिसोड में ओडिशा के कटक की रहने वाली छात्रा शीतल स्निग्धा मोहाराना हॉट सीट पर दिखाई दीं। एपिसोड की शुरुआत शीतल के रोलओवर से हुई, जिन्हें होस्ट अमिताभ बच्चन ने गर्मजोशी से स्वागत किया। बिग बी ने उनके विषय ‘पादप रोग विज्ञान’ को दिलचस्प बताते हुए मजाकिया अंदाज में बातचीत की और उनके फ्रिंज हेयरस्टाइल की तारीफ की। बातचीत के दौरान अमिताभ बच्चन ने शीतल के प्रेम जीवन पर चुटकी लेते हुए माहौल हल्का-फुल्का बना दिया।

अमिताभ ने दोनों की तारीफ करते हुए क्या कहा

खेल आगे बढ़ा और 3 लाख रुपये के प्रश्न के दौरान शीतल ने आत्मविश्वास से सही उत्तर दिया। इसके बाद बिग बी ने उन्हें फूलों का गुलदस्ता देकर चौंका दिया। शीतल ने गुलदस्ते और अमिताभ दोनों की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने स्टैंडर्ड इतना ऊंचा कर दिया है कि अब दूसरों के लिए मुश्किल हो जाएगा। शीतल ‘सुपर सैंडूक’ में 8 सवालों के सही जवाब देकर 80,000 रुपये जीतती हैं और अपनी ‘ऑडियंस पोल’ लाइफलाइन फिर से सक्रिय कर लेती हैं।

एपिसोड का सबसे मजेदार हिस्सा तब आया जब अमिताभ बच्चन ने शीतल को ओडिसी नृत्य का अभ्यास करते देखा। शीतल ने उन्हें कुछ पारंपरिक हस्त मुद्राएं सिखाईं। बिग बी ने उत्साह से नृत्य मुद्राएं सीखने की कोशिश की और एक पोज करते हुए उन्हें अपने हिट गाने ‘कजरा रे’ की भी याद आ गई।

खेल के निर्णायक मोड़

खेल के निर्णायक मोड़ पर शीतल ने 7.5 लाख रुपये के प्रश्न पर ‘ऑडियंस पोल’ का इस्तेमाल किया और सही जवाब देते हुए 12.5 लाख रुपये पर पहुंच गईं। अगला प्रश्न 25 लाख रुपये का था न्यूटन की प्रसिद्ध कृति मैथमेटिकल प्रिंसिपल्स ऑफ नेचुरल फिलॉसफी किस भाषा में प्रकाशित हुई थी? उत्तर को लेकर वह अनिश्चित थीं। उन्होंने खेल छोड़ने का फैसला किया और 12,50,000 रुपये की धनराशि अपने नाम की। अनुमान में उन्होंने फ्रेंच चुना, जबकि सही उत्तर लैटिन था।

Share This Article