Mardaani 3
मुंबई, एजेंसियां। यश राज फिल्म्स ने हाल ही में अपकमिंग फिल्म ‘मर्दानी 3’ का ट्रेलर रिलीज किया, जिसने सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा बटोरी है। इस बार रानी मुखर्जी एक बार फिर एसीपी शिवानी शिवाजी रॉय के दमदार अवतार में लौट रही हैं, वहीं फिल्म में एक नई और खतरनाक विलेन ‘अम्मा’ की एंट्री भी हुई है। इस किरदार को निभाया है अभिनेत्री मल्लिका प्रसाद ने, जो मानव तस्करी के नेटवर्क की मुख्य चेहरा दिखाई गई हैं।
विलेन के रूप में अलग पहचान
‘मर्दानी’ सीरीज की पिछली फिल्मों से अलग, इस बार विलेन का किरदार ज्यादा हिंसक, गहरा और डरावना दिखाया गया है। ट्रेलर सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने मल्लिका प्रसाद की परफॉर्मेंस को काफी प्रभावशाली बताया है। कई दर्शकों ने अम्मा के किरदार को बेचैन करने वाला और डर पैदा करने वाला बताया।
‘अम्मा ने मुझे चुनौती दी’
“मर्दानी 3 मेरे करियर की सबसे यादगार फिल्मों में से एक है। अम्मा बुरी हैं, लेकिन उनमें एक जज्बा है। इस किरदार को निभाना मेरे लिए सौभाग्य की बात रही। अम्मा ने मुझे ऐसी चुनौती दी, जिसकी मैंने उम्मीद नहीं की थी।”
उन्होंने आगे कहा कि ऐसे किरदार को निभाने के लिए अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकलना पड़ता है और अपनी कमजोरियों का सामना करना जरूरी होता है।
दर्शकों की प्रतिक्रिया से खुश मल्लिका
मल्लिका ने यह भी बताया कि स्क्रिप्ट ने अम्मा के किरदार को गहराई दी है, जिससे वह सिर्फ एक नेगेटिव कैरेक्टर नहीं बल्कि कहानी का अहम हिस्सा बन जाती है। ट्रेलर को मिल रहे पॉजिटिव रिस्पॉन्स और दर्शकों की जिज्ञासा से वह काफी उत्साहित हैं।
कब रिलीज होगी मर्दानी 3?
अभिराज मिनावाला के निर्देशन में बनी ‘मर्दानी 3’, आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित है। यह फिल्म 30 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और एक बार फिर दर्शकों को सशक्त कहानी और दमदार परफॉर्मेंस का अनुभव कराएगी।

