Kis Kisko Pyaar Karoon 2:
मुंबई, एजेंसियां। कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा अपने फैन्स के लिए एक बार फिर हंसी और रोमांस का डबल डोज लेकर आ रहे हैं। उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं 2‘ की रिलीज डेट कंफर्म हो गई है। फिल्म इसी साल 12 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस बात की जानकारी कपिल शर्मा ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मोशन पोस्टर शेयर कर दी।
पोस्टर में कपिल ने लिखा
पोस्टर में कपिल ने लिखा, “तैयार हो जाइए दोगुनी मस्ती और चार गुनी हंसी के लिए। फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं 2’ हंसी का डबल डोज लेकर 12 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।फिल्म की स्टार कास्ट में कपिल शर्मा के साथ हीरा वारिना, पारुल गुलाटी, आयशा खान और त्रिशा चौधरी नजर आएंगी। इसके अलावा कॉमेडी का तड़का लगाने के लिए मनजोत सिंह भी अहम किरदार में होंगे। फिल्म का निर्देशन अनुकल्प गोस्वामी ने किया है।
सोशल मीडिया पर पोस्टर हुआ वायर

फैंस ने फिल्म की रिलीज डेट सुनकर काफी उत्साह जताया। सोशल मीडिया पर पोस्टर वायरल होने के बाद लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि कपिल शर्मा इस बार भी नई अभिनेत्रियों के साथ उलझन भरी जिंदगी और कॉमेडी का तड़का लेकर आएंगे।पहली फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं’ 2015 में रिलीज हुई थी, जिसमें कपिल शर्मा के साथ एली अवराम, मंजरी फडनिस, सिमरन कौर मुंडी, साई लोकुर और वरुण शर्मा थे। उस फिल्म ने दर्शकों को खूब हंसाया था और अब फैन्स को सीक्वल का बेसब्री से इंतजार है।
कपिल शर्मा के upcoming काम
इसके अलावा, कपिल शर्मा की एक और फिल्म भी तैयार है जिसमें वह नीतू और रिद्धिमा साहनी के साथ नजर आएंगे। इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और फिलहाल इसका अस्थायी नाम DSK रखा गया है।कुल मिलाकर, ‘किस किस को प्यार करूं 2’ इस साल कॉमेडी और रोमांस का बेहतरीन पैकेज लेकर आने वाली है, जो दर्शकों के लिए एक मजेदार अनुभव साबित होगी।
इसे भी पढ़ें



