Mohena Singh: YRKKH की कीर्ति एक्टिंग छोड़ बनीं आध्यात्म गुरु? प्रवचन देतीं मोहिना सिंह का वीडियो वायरल

Anjali Kumari
3 Min Read

Mohena Singh

नई दिल्ली, एजेंसियां। टीवी जगत से दूरी बना चुकीं ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम मोहिना सिंह एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह उनका कोई नया प्रोजेक्ट नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो है, जिसमें वह आध्यात्मिक प्रवचन देती नजर आ रही हैं। वीडियो सामने आने के बाद यूजर्स के बीच यह चर्चा तेज हो गई है कि क्या मोहिना ने अब अभिनय की दुनिया को पूरी तरह अलविदा कहकर आध्यात्म की राह चुन ली है।

मोहिना सिंह का करियर

मोहिना सिंह ने टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में कीर्ति के किरदार से खास पहचान बनाई थी। इसके अलावा वह ‘प्यार तूने क्या किया’, ‘कुबूल है’, ‘नया अकबर बीरबल’ और ‘सिलसिला प्यार का’ जैसे शोज में भी नजर आ चुकी हैं। उन्होंने ‘डांस इंडिया डांस’ में अपने शानदार डांस से भी दर्शकों को प्रभावित किया था। साल 2019 में सतपाल महाराज के बेटे सुयश रावत से शादी के बाद मोहिना ने ग्लैमर वर्ल्ड से दूरी बना ली और अपना पूरा ध्यान पारिवारिक जीवन पर केंद्रित कर लिया।

अब वायरल हो रहे वीडियो में मोहिना एक सभा को संबोधित करती दिख रही हैं। वह मानवता, अच्छे और बुरे कर्म तथा ईमानदार जीवन पर खुलकर अपनी बात रख रही हैं। वीडियो में मोहिना धोखे और बेईमानी से होने वाली कमाई पर सवाल उठाते हुए कहती हैं कि क्या बुरे कर्मों से कमाए गए पैसों से बच्चों का पालन-पोषण करना सही है। उन्होंने यह भी कहा कि सफलता पाने के लिए दूसरों को कुचलना उचित नहीं है।

मोहिना अपने संदेश में कहा

मोहिना अपने संदेश में सरल जीवन की मिसाल देते हुए कहती हैं कि हमारे पूर्वज सीमित संसाधनों में भी ईमानदारी और सादगी से जीवन जीते थे। इस वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। कुछ यूजर्स ने उनके भाषण पर तंज कसा, तो कई लोगों ने उनकी बातों का समर्थन किया। एक यूजर ने लिखा, “बिल्कुल सही बात कही है,” जबकि दूसरे ने सवाल किया, “ये आध्यात्मिक गुरु कब से बन गईं?”

फिलहाल मोहिना सिंह की ओर से इस वीडियो को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन इतना तय है कि उनका यह अंदाज सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है।

Share This Article