Karisma Kapoor:
मुंबई, एजेंसियां। बॉलीवुड की 90 के दशक की सबसे बड़ी हसीनाओं में से एक, करिश्मा कपूर ने हाल ही में शाहरुख खान, आमिर खान, सलमान खान और अक्षय कुमार जैसे सुपरस्टार्स के साथ काम करने का अपना एक्सपीरियंस साझा किया। करिश्मा ने इन सभी सितारों के साथ अपने सफर की कुछ यादें और अनुभव भी साझा किए, जिसमें उन्होंने इनकी पेशेवर खूबी और कार्यशैली को सराहा।
तीनों खान के साथ काम करने का अनुभव
एक इवेंट के दौरान, करिश्मा ने तीनों खान – शाहरुख, सलमान और आमिर के साथ काम करने के बारे में कहा, “मैं खुद को बहुत खुशकिस्मत मानती हूं कि मुझे तीनों खान के साथ अलग-अलग फिल्मों में काम करने का मौका मिला। वे सब उस वक्त युवा थे और हम सभी एक साथ आगे बढ़ रहे थे।”
शाहरुख, आमिर और सलमान की अनोखी खूबियां
करिश्मा ने शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान की अलग-अलग कार्यशैली के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा, “आमिर हमेशा अपने काम को लेकर सजग रहते थे, कई बार रिहर्सल करते थे। वहीं, सलमान सेट पर आते थे, बिना ज्यादा तैयारी के, लेकिन जो भी करते थे, वह शानदार होता था। शाहरुख बहुत ही हेल्पफुल हैं और साथी कलाकारों की बहुत परवाह करते हैं।”
गोविंदा के साथ काम का अनुभव
गोविंदा के साथ काम करने के बारे में करिश्मा ने बताया, “गोविंदा बहुत शानदार डांसर हैं। धीरे-धीरे मैंने उनके साथ डांस करना सीखा। वह इतने बेहतरीन डांसर हैं कि उनके साथ काम करते वक्त हमेशा चौंकते रहते थे। मुझे उनकी फिल्मों में काम करने का पूरा मौका मिला और मुझे गर्व है कि मैं ची-ची के साथ इतनी सारी हिट फिल्में और डांस कर पाई।”
करिश्मा ने अपनी यादों को शेयर करते हुए कहा कि गोविंदा के साथ उनका पहला मिलन एक इवेंट में हुआ था, जब गोविंदा ने उन्हें कहा था, “तुम बहुत खास लड़की हो और तुम्हारी जिंदगी अद्भुत होगी।”
सफल करियर की ओर एक और कदम
करिश्मा ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने सफर को याद करते हुए इन सभी सितारों से सीखी गई बातें भी साझा की, जो उनके करियर के महत्वपूर्ण हिस्से रहे।
इसे भी पढ़ें
Bombay High Court: बॉम्बे हाई कोर्ट से मिली ‘अजेय’ फिल्म को हरी झंडी, सेंसर बोर्ड की आपत्तियां खारिज

