Karan Aujla
मुंबई, एजेंसियां। सिंगर करण औजला इन दिनों निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं। अमेरिका की रैपर मिस गोरी द्वारा लगाए गए चीटिंग के आरोपों के बाद करण लगातार विवादों में घिरे हुए हैं। हालांकि इन आरोपों के बीच करण औजला अपनी पत्नी पलक औजला के साथ क्वालिटी टाइम बिताते नजर आए हैं। सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीरों और वीडियोज ने साफ कर दिया है कि इस विवाद का असर उनके रिश्ते पर नजर नहीं आ रहा।
पलक औजला ने शेयर की खास झलक
पलक औजला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ स्टोरीज शेयर की हैं। एक वीडियो में वह घोड़े के साथ समय बिताती नजर आ रही हैं, वहीं दूसरी स्टोरी में करण औजला की तस्वीर साझा की गई है। इन पोस्ट्स से यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि कपल फिलहाल शांति और सुकून के पल एक-दूसरे के साथ बिता रहा है। फैंस इन तस्वीरों को करण के पक्ष में मजबूती के संकेत के तौर पर देख रहे हैं।
क्या हैं करण औजला पर लगे आरोप
अमेरिका में रहने वाली आर्टिस्ट और रैपर मिस गोरी ने आरोप लगाया था कि करण औजला, 2023 में पलक से शादी करने के बाद भी उनके साथ सीक्रेट रिलेशनशिप में थे। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक लंबा पोस्ट शेयर करते हुए दावा किया कि इस मामले में पुलिस भी नजर बनाए हुए है। इसके बाद एक ऑस्ट्रेलियाई सेलिब्रिटी डीजे ने भी करण पर मैसेज भेजने के आरोप लगाए।
सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग और समर्थन
इन आरोपों के बाद करण औजला को सोशल मीडिया पर जहां एक तरफ ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा, वहीं बड़ी संख्या में फैंस उनके समर्थन में भी सामने आए। खास बात यह है कि करण और पलक, दोनों ने ही अब तक इस विवाद पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
परिवार को प्राथमिकता देते नजर आए करण
विवादों के बीच करण औजला का अपनी पत्नी के साथ समय बिताना यह दिखाता है कि वह इस वक्त अपने परिवार और निजी जिंदगी को प्राथमिकता दे रहे हैं। आने वाले दिनों में इस मामले पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया आती है या नहीं, इस पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं।

