Kapil show:
नई दिल्ली, एजेंसियां। पूर्व क्रिकेटर और लोकप्रिय टीवी पर्सनालिटी नवजोत सिंह सिद्धू जल्द ही The Great Indian Kapil Show सीजन 3 में वापसी करने जा रहे हैं। सिद्धू अपने जबरदस्त क्रिकेट करियर और चुटीली बातों के लिए जाने जाते हैं। एक समय में वह कपिल शर्मा शो के सबसे अहम हिस्से रहे हैं, और अब नेटफ्लिक्स पर आने वाले इस शो में अर्चना पूरन सिंह के साथ नजर आएंगे।
Kapil show: नवजोत सिंह सिद्धू का करियर
क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने 1983 में भारतीय टीम के लिए ओपनर के तौर पर शुरुआत की और 51 टेस्ट मैचों में 42.13 की औसत से 3,202 रन बनाए। 1999 में रिटायरमेंट के बाद वे कमेंटेटर बने और बाद में राजनीति और टेलीविजन में भी सक्रिय हो गए। उनकी संपत्ति की बात करें तो 2022 में नॉमिनेशन के समय उन्होंने कुल 44.63 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की थी। उनके पास पटियाला में 6 शोरूम और 1200 स्क्वायर गज में फैला एक आलीशान घर है। सिद्धू की लोकप्रियता, उनकी स्टाइल और बोलचाल के अंदाज के चलते उन्हें टीवी पर देखने वाले दर्शकों की तादाद काफी ज्यादा है।
अब जब वे कपिल के शो में लौट रहे हैं, तो फैंस के बीच उत्साह चरम पर है। उम्मीद की जा रही है कि उनकी वापसी से शो की व्यूअरशिप और एंटरटेनमेंट दोनों में जबरदस्त इजाफा होगा।
इसे भी पढ़ें