Kangana Shiva devotion Jharkhand: झारखंड के बाबा बैद्यनाथ धाम पहुंचीं कंगना रनौत, शिव भक्ति में लीन दिखीं अभिनेत्री

Satish Mehta
2 Min Read

Kangana Shiva devotion Jharkhand

रांची। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने मंगलवार को झारखंड के देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम में विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। बैद्यनाथ धाम देश के बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक है और इसे भगवान शिव का अत्यंत पवित्र स्थल माना जाता है। इस अवसर पर देश के विभिन्न हिस्सों से आए श्रद्धालुओं के साथ कंगना भी शिव भक्ति में लीन नजर आईं। उन्होंने मंदिर में पारंपरिक रीति-रिवाजों का पालन करते हुए पूजा की और भगवान शिव का आशीर्वाद लिया।

इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीरें, फैन्स ने की सराहना

कंगना रनौत ने बाबा बैद्यनाथ धाम की अपनी यात्रा की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा कीं। पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा, “आज वैद्यनाथ और वासुकी धाम के दर्शन किए। यह मेरा 9वां ज्योतिर्लिंग दर्शन है और अभी 3 बाकी हैं। दिसंबर खत्म होने से पहले मैं सभी 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन करना चाहती हूं।” तस्वीरों में कंगना पूरी श्रद्धा के साथ शिव मंत्रों का जाप और पूजा करती नजर आ रही हैं। उनकी यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और फैन्स उनकी आस्था और भक्ति की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

धुरंधर फिल्म की जमकर की तारीफ

हाल ही में कंगना रनौत ने निर्देशक आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर’ को लेकर भी खुलकर सराहना की। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म देखने के बाद अपनी प्रतिक्रिया साझा करते हुए कहा कि फिल्म देखकर उन्हें इतना मजा आया कि वे ताली और सीटी बजाने लगीं। कंगना ने आदित्य धर को फिल्म का असली “धुरंधर” बताते हुए उनकी सोच, कला और निर्देशन की जमकर प्रशंसा की।

फिल्म ने तोड़े रिकॉर्ड, दर्शकों से मिल रही तारीफ

5 दिसंबर को रिलीज हुई ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने कई रिकॉर्ड बनाए हैं और दर्शकों के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री से भी इसे जबरदस्त सराहना मिल रही है। रणवीर सिंह के साथ अक्षय खन्ना, संजय दत्त और आर. माधवन अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।

Share This Article