कौन था इलियास कश्मीरी? ‘धुरंधर’ में अर्जुन रामपाल के रोल से उठा पर्दा

Anjali Kumari
2 Min Read

Arjun Rampal Dhurandhar

मुंबई, एजेंसियां। बॉलीवुड फिल्म धुरंधर में अर्जुन रामपाल का किरदार इन दिनों सुर्खियों में है। माना जा रहा है कि उनका रोल पाकिस्तान मूल के खूंखार आतंकी मोहम्मद इलियास कश्मीरी से प्रेरित है। इसी वजह से लोग उसके असल जीवन के बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं। इलियास कश्मीरी अल-कायदा का शीर्ष ऑपरेशनल कमांडर था, जिसे अमेरिका ने 6 अगस्त 2010 को स्पेशली डेजीग्नेटेड ग्लोबल टेररिस्ट घोषित किया था। वह पाकिस्तान की मोस्ट वॉन्टेड सूची में भी चौथे नंबर पर था।

कौन है मोहम्मद इलियास?

1964 में आजाद कश्मीर के भिंबर में जन्मे कश्मीरी ने इस्लामाबाद की आलमा इक़बाल ओपन यूनिवर्सिटी में पढ़ाई की, लेकिन 1980 के दशक में अफगानिस्तान में सोवियत संघ के खिलाफ जिहाद में शामिल हो गया। इस दौरान उसने एक आंख और एक उंगली खो दी। बाद में वह पाकिस्तानी सेना की स्पेशल सर्विसेज ग्रुप (SSG) से जुड़ा रहा, हालांकि इसके ठोस सबूत कम हैं।

अफगान युद्ध के बाद उसने हरकत-उल-जिहाद-अल-इस्लामी (HuJI) जॉइन किया और कश्मीर विंग का प्रमुख बना। उसकी ब्रिगेड 111/313 बेहद हिंसक अभियानों के लिए कुख्यात थी। 1994 में उसने उमर सईद शेख के साथ मिलकर चार विदेशी पर्यटकों का अपहरण किया, जबकि 2000 में भारतीय सैनिक का सिर काटने की घटना ने उसे अंतरराष्ट्रीय खतरों की सूची में शामिल कर दिया।

उसने लाहौर दफ्तर सहित पाकिस्तान में कई हमले कराए

9/11 के बाद पाकिस्तान ने उस पर कार्रवाई बढ़ाई, जिससे उसके रिश्ते पाक एजेंसियों से टूट गए। उसने ISI लाहौर दफ्तर सहित पाकिस्तान में कई हमले कराए। 2008 के बाद वह अल-कायदा का अहम हिस्सा बन गया और 26/11 के समन्वयक डेविड हेडली से जुड़ा। उसने यूरोप और अमेरिका में बड़े हमलों की साजिश भी रची।अमेरिका की हिट लिस्ट में शामिल कश्मीरी को 3 जून 2011 में फाटा इलाके में CIA के ड्रोन हमले में मार दिया गया। मौत के सालों बाद भी उसकी रणनीतियों और नेटवर्क का प्रभाव दुनिया के जिहादी संगठनों में देखा जाता है।

Share This Article