ikkees:
मुंबई, एजेंसियां। दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र अपनी आगामी फिल्म ‘इक्कीस’ की रिलीज से ठीक एक महीने पहले दुनिया को अलविदा कह गए, लेकिन उनका आखिरी सिनेमाई योगदान अब भी दर्शकों के दिलों में गूंज रहा है। 25 दिसंबर को रिलीज होने वाली इस फिल्म से अब मेकर्स ने धर्मेंद्र के खास दृश्यों का एक वीडियो साझा किया है, जिसने हर किसी को भावुक कर दिया है।
धर्मेंद्र ने लिखी अपनी कविता:
वीडियो में धर्मेंद्र अपनी लिखी कविता ‘अज भी जी करदा, पिंड अपने नू जावां…’ पढ़ते नजर आते हैं। मडोक फिल्म्स द्वारा पोस्ट किए गए इस वीडियो में उनके संवाद, सादगी और कविता की आत्मीयता उनकी जड़ों से गहरे जुड़ाव को बयां करती है। कैप्शन में मेकर्स ने उन्हें “धरतीपुत्र” कहते हुए उनकी कविता को “एक दिग्गज की दूसरे दिग्गज को श्रद्धांजलि” बताया।वीडियो में धर्मेंद्र एक घर में प्रवेश करते दिखते हैं, जहां एक परिवार उनका स्वागत करता है। इस दृश्य में अभिनेता जयदीप अहलावत भी मौजूद हैं। कविता के भावुक पलों के बीच दर्शकों को एक और झटका तब लगता है जब स्क्रीन पर दिवंगत अभिनेता असरानी दिखाई देते हैं, जो बीते 20 अक्टूबर 2025 को 84 वर्ष की उम्र में निधन से पहले इस फिल्म का हिस्सा बने थे। धर्मेंद्र और असरानी का साथ में अंतिम बार दिखना इस वीडियो को और भी खास बनाता है।
‘इक्कीस’ का निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया:
‘इक्कीस’ का निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया है और फिल्म में अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। वह भारत के सबसे कम उम्र के परमवीर चक्र विजेता सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म में धर्मेंद्र उनके पिता ब्रिगेडियर खेत्रपाल का किरदार निभा रहे हैं।

