Shilpa Shetty: 60 करोड़ की धोखाधड़ी केस: शिल्पा शेट्टी की विदेश यात्रा पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक

Juli Gupta
2 Min Read

Shilpa Shetty:

मुंबई, एजेंसियां। बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा पर 60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगने के बाद उनकी मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। ताज़ा मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट ने शिल्पा शेट्टी को विदेश यात्रा की अनुमति देने से इनकार कर दिया है। शिल्पा शेट्टी ने 25 से 29 अक्टूबर तक कोलंबो (श्रीलंका) में आयोजित होने वाले यूट्यूब इवेंट में भाग लेने के लिए यात्रा की अनुमति मांगी थी।

कोर्ट ने शिल्पा के वकील से पूछा

हालांकि, कोर्ट ने स्पष्ट कहा कि जब तक धोखाधड़ी के आरोपों पर जवाब नहीं दिया जाता, तब तक विदेश जाने की इजाजत नहीं दी जा सकती। कोर्ट ने शिल्पा के वकील से पूछा कि क्या उनके पास आधिकारिक निमंत्रण है। इस पर वकील ने बताया कि अब तक केवल फोन पर बातचीत हुई है, औपचारिक निमंत्रण अभी नहीं मिला। इस पर कोर्ट ने तीखी टिप्पणी करते हुए कहा – “पहले 60 करोड़ रुपए दीजिए, फिर यात्रा पर विचार करेंगे।”

गौरतलब है कि आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (LOC) जारी किया है। इस वजह से दोनों बिना कोर्ट या जांच एजेंसी की अनुमति के देश से बाहर नहीं जा सकते।

कोठारी का आरोप

मामला बिजनेसमैन दीपक कोठारी की शिकायत पर दर्ज किया गया है। कोठारी का आरोप है कि उन्होंने 2015 से 2023 के बीच शिल्पा और कुंद्रा की कंपनी बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड में कारोबार विस्तार के लिए ₹60.48 करोड़ का निवेश किया, लेकिन बाद में धोखाधड़ी का शिकार हो गए।राज कुंद्रा ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्होंने जांच में पूरा सहयोग किया है और कंपनी के 2016 में बंद होने के बाद भी सभी दस्तावेज EOW को सौंपे हैं। इस मामले में अगली सुनवाई 14 अक्टूबर को निर्धारित की गई है।

इसे भी पढ़ें

Shilpa Shetty: 60 करोड़ धोखाधड़ी मामले के बाद शिल्पा शेट्टी ने बंद किया बैस्टियन रेस्टोरेंट

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं