Hera Pheri-3: परेश रावल ने छोड़ी हेरा फेरी-3, सूद समेत लौटाये पैसे [Paresh Rawal left Hera Pheri-3 and returned the money with interest]

4 Min Read

Hera Pheri-3:

मुंबई, एजेंसियां। बॉलीवुड की बहुचर्चित कॉमेडी फिल्म सीरीज ‘हेरा फेरी’ की तीसरी किस्त ‘हेरा फेरी 3’ एक बार फिर विवादों में घिर गई है। फिल्म में बाबू भैया के किरदार से लोगों के दिलों में खास जगह बनाने वाले दिग्गज अभिनेता परेश रावल ने इस फिल्म से खुद को अलग कर लिया है। उनके इस फैसले ने न केवल फैंस को चौंकाया है, बल्कि फिल्म निर्माताओं के लिए भी बड़ी मुश्किल खड़ी कर दी है।

Hera Pheri-3: साइनिंग अमाउंट सूद समेत लौटाया

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, परेश रावल को ‘हेरा फेरी 3’ के लिए बतौर साइनिंग अमाउंट 11 लाख रुपये मिले थे। लेकिन अब जब उन्होंने फिल्म छोड़ दी है, तो उन्होंने यह रकम 15% वार्षिक ब्याज दर के साथ वापस कर दी है। बताया जा रहा है कि उन्होंने निर्माता पक्ष को कोई असुविधा न हो, इसलिए ब्याज सहित कुछ अतिरिक्त राशि के साथ पैसे लौटाए हैं।

Hera Pheri-3: 15 करोड़ की फीस पर बनी बात, लेकिन…

सूत्रों की मानें तो परेश रावल को इस फिल्म के लिए कुल 15 करोड़ रुपये फीस दी जानी थी। जिसमें से 11 लाख रुपये एडवांस के रूप में दिए गए थे और बाकी की 14 करोड़ 89 लाख रुपये फिल्म की रिलीज के एक महीने बाद मिलते। अभिनेता को यह भुगतान शर्तें और फिल्म की समयसीमा रास नहीं आईं। फिल्म की रिलीज 2026 के अंत से पहले किसी भी सूरत में नहीं हो सकती, जिसे लेकर परेश रावल ने असहमति जताई और फिल्म से हटने का फैसला किया।

Hera Pheri-3: ‘केप ऑफ गुड फिल्म्स’ ने किया 25 करोड़ का मुकदमा

एक और बड़ा विवाद उस समय सामने आया जब खबर आई कि अक्षय कुमार की कंपनी ‘केप ऑफ गुड फिल्म्स’ ने परेश रावल के खिलाफ 25 करोड़ रुपये का कानूनी मुकदमा दर्ज किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म से अचानक बाहर होने के फैसले के चलते मेकर्स को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। ऐसे में यह केस संभावित क्षतिपूर्ति की मांग को लेकर किया गया है।

Hera Pheri-3: फैंस में निराशा, मेकर्स की चिंता बढ़ी

परेश रावल के इस फैसले से ‘हेरा फेरी’ फ्रेंचाइज के प्रशंसकों को तगड़ा झटका लगा है। बाबू भैया के किरदार की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वह इस सीरीज की पहचान बन चुका है। अब देखना होगा कि मेकर्स इस स्थिति से कैसे निपटते हैं और फिल्म को आगे कैसे ले जाते हैं।

Hera Pheri-3: फिलहाल फिल्म की स्थिति अनिश्चित

‘हेरा फेरी 3’ की शूटिंग को लेकर पहले से ही तमाम तरह की अटकलें चल रही थीं। परेश रावल के हटने के बाद अब फिल्म के भविष्य पर सवालिया निशान लग गया है। क्या मेकर्स नए अभिनेता को लाएंगे? क्या फिल्म की स्क्रिप्ट बदलेगी? क्या यह फिल्म तय समय पर बन पाएगी? इन सब सवालों के जवाब आने वाले दिनों में सामने आएंगे।

इसे भी पढ़े

बॉलीवुड फिल्मों पर बोले सनी देओल, कहा- हम खो गए हैं

Share This Article
Exit mobile version