Baaghi 4:
मुंबई, एजेंसियां। पूर्व मिस यूनिवर्स हरनाज संधू एक बार फिर सुर्खियों में हैं, और इस बार उनका ध्यान आकर्षित किया है उनकी बॉलीवुड फिल्म ‘बागी 4’ के लुक ने। 2021 में भारत को गौरवान्वित करने वाली हरनाज अब फिल्मी दुनिया में कदम रख रही हैं और इस फिल्म में वो बॉलीवुड के स्टार टाइगर श्रॉफ के साथ नजर आएंगी।
हरनाज के नया लुक:
हरनाज के लुक में एक नया ग्लैमरस अवतार देखने को मिल रहा है, जिसे देखकर उनके फैंस खुश हैं। हाल ही में फिल्म का गाना “बहली सोहनी” रिलीज हुआ है, जिसमें हरनाज की अदाओं, डांस और स्क्रीन प्रेजेंस ने सबका दिल जीत लिया है। उनका यह ट्रांसफॉर्मेशन ट्रोलर्स को भी मुंहतोड़ जवाब दे रहा है।
मिस यूनिवर्स बनने के बाद:
मिस यूनिवर्स बनने के बाद, हरनाज को सोशल मीडिया पर उनके बढ़े हुए वजन के कारण ट्रोल किया गया था, लेकिन उन्होंने इसे सकारात्मक रूप में लिया। अप्रैल 2022 में हरनाज ने खुलासा किया था कि उन्हें सीलिएक रोग है, जिससे उनका वजन कभी बढ़ता तो कभी घटता रहता है।
अब, अपनी मेहनत और फिटनेस के साथ हरनाज ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वो किसी भी चुनौती से जूझ सकती हैं। ‘बागी 4’ 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, और इस फिल्म से हरनाज के नए अवतार का और भी जादू देखने को मिलेगा।
इसे भी पढ़ें
War 2 Teaser out : ऋतिक-जूनियर एनटीआर की जोड़ी ने मचाया धमाल, कियारा के ग्लैमर ने लूटी महफिल












