Avatar 3
मुंबई, एजेंसियां। जेम्स कैमरून की बहुचर्चित फिल्म ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ के रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो गया, जिसमें बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा को ‘नावी’ अवतार में दिखाया गया। वीडियो में गोविंदा अपनी फिल्म ‘दीवाना मस्ताना’ का मशहूर डायलॉग बोलते नजर आ रहे हैं। इसे देखकर फैंस के बीच यह चर्चा शुरू हो गई कि क्या वाकई अवतार 3 में गोविंदा का कैमियो है। हालांकि, इस वायरल दावे की सच्चाई कुछ और ही निकली।
क्या वाकई ‘अवतार 3’ में नजर आए गोविंदा?
सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि गोविंदा ने जेम्स कैमरून की ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ में एक खास कैमियो किया है। वीडियो इतना रियलिस्टिक है कि पहली नजर में किसी को भी यह सच लग सकता है। लेकिन फैक्ट चेक में यह दावा गलत पाया गया है।
AI जनरेटेड निकला वायरल वीडियो
जांच में सामने आया है कि गोविंदा का यह वीडियो पूरी तरह से एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) से जनरेट किया गया है। इसे एडवांस्ड AI टूल्स की मदद से बनाया गया है, जिसमें गोविंदा के चेहरे और हाव-भाव को ‘नावी’ किरदार पर फिट किया गया है। फिल्म ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ के मेकर्स की ओर से भी ऐसे किसी कैमियो की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
पुराने दावे से जुड़ा है वीडियो का कनेक्शन
इस वायरल वीडियो की जड़ गोविंदा के उस पुराने बयान से जुड़ी है, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि जेम्स कैमरून ने उन्हें ‘अवतार’ के पहले पार्ट में लीड रोल ऑफर किया था। गोविंदा का कहना था कि उन्होंने फिल्म का टाइटल भी सुझाया था, लेकिन नीला रंग शरीर पर पोतने और किरदार के विकलांग होने के कारण उन्होंने फिल्म ठुकरा दी थी।

