Ritesh Deshmukh birthday: रितेश देशमुख के जन्मदिन पर जेनेलिया का प्यार भरा संदेश, कहा– ‘मेरा दिल तुम्हारे पास है’

Juli Gupta
3 Min Read

Ritesh Deshmukh birthday:

मुंबई, एजेंसियां। अभिनेता, निर्माता और निर्देशक रितेश देशमुख आज अपना 47वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर उनकी पत्नी और अभिनेत्री जेनेलिया डिसूजा ने सोशल मीडिया के जरिए अपने पति पर जमकर प्यार लुटाया। जेनेलिया ने रितेश के साथ कुछ रोमांटिक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरें साझा करते हुए एक भावुक और दिल छू लेने वाला नोट लिखा, जिसने फैंस का दिल जीत लिया।तस्वीरों में रितेश और जेनेलिया ब्लैक आउटफिट में एक-दूसरे के बेहद करीब नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों के साथ जेनेलिया ने कैप्शन में लिखा कि इतने साल साथ रहने के बाद भी उनके रिश्ते में जो खुशी और मजबूती है, उसकी वजह रितेश हैं। उन्होंने लिखा, “मेरे प्यारे रितेश, शायद लोग सोचते होंगे कि इतने सालों बाद भी हम इतने खुश कैसे हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि यह सब तुम्हारी वजह से है।”

‘तुम मेरे लिए सब कुछ हो’

अपने नोट में जेनेलिया ने रितेश की खूब तारीफ की। उन्होंने लिखा कि रितेश उन्हें हमेशा हंसाते हैं और अगर वह कभी रोती हैं तो उनके हर आंसू को पोंछते हैं। जेनेलिया ने कहा कि रितेश में लोगों से जुड़ने की एक खास कला है, जिससे हर इंसान खुद को महत्वपूर्ण महसूस करता है। उन्होंने आगे लिखा, “तुम मेरे लिए हर वक्त साथ रहने वाले इंसान हो। तुमसे मैं हर दिन कुछ नया सीखती हूं। तुम मेरे लिए सब कुछ हो और उससे भी बढ़कर हो।”जेनेलिया ने अपने संदेश के अंत में लिखा, “जन्मदिन मुबारक हो मेरी धड़कन। मेरा दिल तुम्हारे पास है, बस इसे संभालकर रखना।”

दो दशक पुराना रिश्ता

रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा की प्रेम कहानी साल 2003 में फिल्म ‘तुझे मेरी कसम’ के सेट पर शुरू हुई थी। करीब नौ साल तक डेट करने के बाद दोनों ने 2012 में शादी की। शादी के 13 साल बाद भी यह कपल अपनी मजबूत बॉन्डिंग और खुशहाल रिश्ते के लिए जाना जाता है। दोनों के दो बेटे रियान और राहिल हैं और यह जोड़ी अक्सर अपने पारिवारिक पलों को फैंस के साथ साझा करती रहती है।

Share This Article