Dhurandhar Fan-made poster: सोशल मीडिया पर वायरल ‘धुरंधर: द रिवेंज’ का फैन-मेड पोस्टर ने मचाई हलचल

Anjali Kumari
2 Min Read

Dhurandhar Fan-made poster

मुंबई, एजेंसियां। रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ की जबरदस्त सफलता के बाद इसके सीक्वल को लेकर फैंस पहले से ही उत्साहित हैं। इसी बीच गुरुवार को सोशल मीडिया पर ‘धुरंधर 2’ उर्फ ‘धुरंधर: द रिवेंज’ का एक पोस्टर तेजी से वायरल हो गया। पोस्टर सामने आते ही फैंस के बीच हलचल मच गई और लोग इसे ऑफिशियल मानने लगे। हालांकि बाद में साफ हुआ कि यह पोस्टर मेकर्स ने नहीं, बल्कि एक फैन ने डिजाइन किया है।

रणवीर सिंह के लुक पर फिदा हुए फैंस

इस फैन-मेड पोस्टर में रणवीर सिंह के किरदार हमजा और जसकिरत सिंह की झलक दिखाई गई है। रणवीर का दमदार और इंटेंस लुक फैंस को खूब पसंद आ रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) और इंस्टाग्राम पर फैंस पोस्टर की जमकर तारीफ कर रहे हैं। कई यूजर्स ने लिखा कि यह पोस्टर किसी ऑफिशियल पोस्टर से कम नहीं लग रहा और मेकर्स को इसे जरूर देखना चाहिए।

‘धुरंधर’ की रिकॉर्डतोड़ सफलता

दिसंबर में रिलीज हुई ‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया था। फिल्म ने भारत में करीब 835.50 करोड़ रुपये की कमाई की, जबकि वर्ल्डवाइड इसका कलेक्शन 1338.68 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। यही वजह है कि ‘धुरंधर 2’ को लेकर दर्शकों की उम्मीदें काफी बढ़ चुकी हैं।

ओटीटी पर भी आएगी ‘धुरंधर’

जो दर्शक सिनेमाघरों में फिल्म नहीं देख पाए, उनके लिए खुशखबरी है। ‘धुरंधर’ 30 जनवरी 2026 को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है, जिससे इसका क्रेज और बढ़ने की उम्मीद है।

19 मार्च 2026 को होगी ‘धुरंधर: द रिवेंज’ की रिलीज

मेकर्स पहले ही साफ कर चुके हैं कि ‘धुरंधर 2’ 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म की टक्कर साउथ की चर्चित फिल्म ‘टॉक्सिक’ से होगी। अब देखना दिलचस्प होगा कि रणवीर सिंह एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर कितना बड़ा धमाका करते हैं।

Share This Article