Disha Patani: दिशा पाटनी संग दिखे ‘मिस्ट्री सिंगर’ तलविंदर, पहली बार बिना मास्क सामने आया चेहरा

Anjali Kumari
3 Min Read

Disha Patani

मुंबई, एजेंसियां। बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने फैंस की जिज्ञासा बढ़ा दी है, जिसमें दिशा एक शख्स का हाथ थामे मुस्कुराती नजर आ रही हैं। यह वीडियो हाल ही में कृति सेनन की बहन नुपुर सेनन और सिंगर स्टेबिन बेन की उदयपुर में हुई डेस्टिनेशन वेडिंग का बताया जा रहा है। वीडियो सामने आते ही लोगों के मन में सवाल उठने लगा कि आखिर दिशा के साथ दिख रहा यह शख्स कौन है।

वायरल वीडियो से बढ़ीं चर्चाएं

शादी के वायरल क्लिप में दिशा पटानी अन्य मेहमानों के साथ खुशमिजाज अंदाज में दिखाई दे रही हैं। लेकिन कैमरा जैसे ही उनके पास खड़े शख्स पर जाता है, सोशल मीडिया पर हलचल मच जाती है। माना जा रहा है कि दिशा के साथ दिख रहे शख्स कोई और नहीं बल्कि पंजाबी सिंगर तलविंदर हैं। खास बात यह है कि इस वीडियो में तलविंदर पहली बार बिना मास्क और फेस पेंट के नजर आए हैं।

पहली बार दिखा तलविंदर का चेहरा

तलविंदर अब तक अपनी पहचान एक ‘फेसलेस सिंगर’ के तौर पर बनाए हुए थे। वह अक्सर कंकाल वाला मास्क या फेस पेंट लगाकर पब्लिक अपीयरेंस देते थे। उनका मानना है कि लोग उनके चेहरे से ज्यादा उनके म्यूजिक और भावनाओं पर ध्यान दें। लेकिन इस शादी के वीडियो में उनका चेहरा साफ नजर आया, जिससे फैंस काफी एक्साइटेड हो गए।

सोशल मीडिया पर फैंस का रिएक्शन

वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शन की बाढ़ आ गई। कई यूजर्स ने इस जोड़ी को ‘क्यूट’ बताया तो कुछ ने इसे दिशा की जिंदगी की नई शुरुआत करार दिया। इससे पहले दिशा पटानी का नाम लंबे समय तक टाइगर श्रॉफ के साथ जुड़ता रहा था, लेकिन अब तलविंदर के साथ उनकी नजदीकियों की चर्चा तेज हो गई है।

कौन हैं तलविंदर?

23 नवंबर 1997 को जन्मे तलविंदर सिंह सिद्धू एक भारतीय सिंगर, सॉन्गराइटर और म्यूजिक प्रोड्यूसर हैं। पंजाबी और वेस्टर्न म्यूजिक के फ्यूजन से उन्होंने कम समय में अपनी अलग पहचान बनाई है। फिलहाल दिशा और तलविंदर की ओर से रिश्ते को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन वायरल वीडियो ने उन्हें चर्चा के केंद्र में जरूर ला दिया है।

Share This Article