Diljit on Kaun Banega Crorepati: दिलजीत दोसांझ KBC में देंगे अमिताभ बच्चन के सवालों के जवाब, जीते रुपए पंजाब के बाढ़ पीड़ितों को देंगे

1 Min Read

Diljit on Kaun Banega Crorepati:

जालंधर, एजेंसियां। पंजाबी सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ जल्द कौन बनेगा करोड़पति (KBC)-17 में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर नजर आएंगे। दिलजीत ने एक फैन के सवाल पर इसका जवाब दिया है।

दरअसल, शोभिता वाधवा नाम के एक यूजर ने X पर दिलजीत से पूछा-KBC में आपका एक्सपीरियंस कैसा रहा?। इसके जवाब में दिलजीत ने इंग्लिश और पंजाबी मिक्स भाषा में लिखा कि ये सब पंजाब में आई बाढ़ के लिए है।
इससे फैंस अनुमान लगा रहे हैं कि दिलजीत KBC में जो भी रकम जीतेंगे, वह पंजाब के बाढ़ पीड़ितों के लिए दान करेंगे।

दिलजीत का KBC का शो कब प्रसारित होगा, इसके बारे में कोई औपचारिक सूचना नहीं है, लेकिन जल्द इसका टीजर जारी हो सकता है। यह एपिसोड भी इसी महीने रिलीज होने की संभावना है।

इसे भी पढ़ें

KBC-17: KBC में 1 करोड़ के सवाल का सही जवाब देकर आदित्य कुमार बने पहले करोड़पति


Share This Article
Exit mobile version