Diljit Dosanjh in KBC:
जालंधर, एजेंसियां। पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने KBC में अमिताभ बच्चन को कहा कि आपकी एक फिल्म सौदागर मुझे अच्छी नहीं लगी। दरअसल KBC का एक टीजर रिलीज हुआ है। इसमें दिलजीत अमिताभ बच्चन से मजाक करते नजर आ रहे हैं।
हॉट सीट पर बैठे दिलजीत अमिताभ बच्चन को कहते हैं, जब आपकी फिल्म आती थी तो मैं बहुत खुश होता था। आपकी फिल्मों में मार-धाड़ होती थी जो मुझे बहुत अच्छी लगती थी। मैं आपकी फिल्मों का इंतजार करता था।
31 अक्टूबर को एयर होगा शोः
दिलजीत दोसांझ KBC (कौन बनेगा करोड़पति) शो में भाग ले रहे हैं। 31 अक्टूबर को रात 9 बजे दिलजीत का ये एपिसोड आएगा। इससे पहले चैनल ने इसका टीजर रिलीज किया है।
मैं हूं पंजाब गीत गाते स्टेज पर पहुंचेः
दिलजीत दोसांझ जिस एपिसोड में नजर आएंगे, कौन बनेगा करोड़पति शो में उसके 2 टीजर रिलीज हो चुके हैं। पहले टीजर में दिलजीत दोसांझ ‘मैं हूं पंजाब’ गीत गाते हुए स्टेज पर अमिताभ बच्चन के सामने आते हैं। इस पर अमिताभ बच्चन कहते हैं कि मैं पंजाब दे पुत्तर दिलजीत दोसांझ का हार्दिक अभिनंदन करता हूं। इसके बाद दिलजीत अमिताभ बच्चन के पैर छूते हैं। अमिताभ बच्चन उनको गले से लगाते हैं और हॉट सीट पर बैठाते हैं।
अमिताभ बच्चन के पैर छूने को लेकर कन्ट्रोवर्सी भीः
KBC में अमिताभ बच्चन के पैर छूने पर दिलजीत दोसांझ को आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने धमकी दी है। इसे लेकर पन्नू ने कुछ लोगों को वॉयस कॉल की है। इसमें उसने दिलजीत को धमकी दी। कॉल में पन्नू ने 1984 सिख दंगों में अमिताभ बच्चन की भूमिका का भी जिक्र किया है।
ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शो से पहले भी विवादः
इससे पहले दिलजीत के ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में हुए स्टेडियम कॉन्सर्ट में किरपाण को लेकर विवाद हुआ था। कॉन्सर्ट में हजारों प्रशंसक उमड़े। लेकिन, आयोजन में सिख युवकों को किरपाण लेकर अंदर न जाने देने के लिए रोक दिया गया। उन्होंने इसका विरोध किया तो उन्हें बाहर कर दिया गया।
इसे भी पढ़ें



