Dia Mirza birthday: दीया मिर्जा ने मनाया अपना 44वां जन्मदिन, परिवार, प्रकृति और सादगी से भरा खास सेलिब्रेशन

Satish Mehta
2 Min Read

Dia Mirza birthday

मुंबई,एजेंसियां। बॉलीवुड एक्ट्रेस और पर्यावरण संरक्षण की सक्रिय समर्थक दीया मिर्जा ने हाल ही में अपना 44वां बर्थडे बेहद सरल, शांत और प्रकृति से जुड़े अंदाज़ में मनाया। 9 दिसंबर को जन्मदिन मनाने के बाद अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी खूबसूरत सेलिब्रेशन तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें उनके परिवार और दोस्तों के साथ बिताए गए सुखद पलों की झलक साफ दिखाई देती है।

केरल के शांत रिसॉर्ट में मनाया जन्मदिन

दीया ने इस बार केरल के एक शांत और हरियाली से घिरे रिसॉर्ट में अपना जन्मदिन मनाया। तस्वीरों की सीरीज में वह खूबसूरत प्रकृति के बीच अपने पति वैभव रेखी और बेटे अव्यान के साथ सुकून भरे पल बिताती नजर आईं। उनकी पोस्ट से साफ झलकता है कि वह प्रकृति के करीब रहकर अपना खास दिन बिताना पसंद करती हैं बिल्कुल उसी तरह जैसे वह पर्यावरण संरक्षण के मुद्दों पर हमेशा आवाज उठाती रही हैं।

करीबी दोस्तों और परिवार संग मनाया खास दिन

तस्वीरों में दीया येलो आउटफिट में बेहद सिंपल और प्यारी नजर आ रही हैं। पहली तस्वीर में वह अपने दोस्तों और परिवार के साथ मुस्कुराते हुए पोज देती दिखती हैं। कई वीडियो में वह अपने बेटे अव्यान के साथ प्रकृति की सैर करती दिखाई देती हैं, जो माहौल को और भी भावुक और खास बना देता है।पोस्ट शेयर करते हुए दीया ने लिखा—“परिवार के साथ जन्मदिन का सबसे शानदार जश्न, शांत, सुकून भरा, सचमुच मैजिकल।” उन्होंने अपने ससुर के साथ यह दिन मनाने का भी जिक्र किया और पति वैभव को इस यादगार सेलिब्रेशन के लिए धन्यवाद दिया।

वर्क फ्रंट—लेखक के रूप में नई शुरुआत

दीया जल्द ही बच्चों के लिए अपनी बुक सीरीज लॉन्च करने जा रही हैं। पांच किताबों की यह सीरीज वर्ष 2026 में रिलीज होगी। साथ ही उनकी शॉर्ट फिल्म ‘पंखा’ को ऑल लिविंग थिंग्स एनवायरनमेंटल फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट इंडियन शॉर्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला है, जिससे उनकी उपलब्धियों में एक और नया अध्याय जुड़ गया है।

Share This Article