Dhurandhar Review:
मुंबई, एजेंसियां। अदित्य धर के निर्देशन में बनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘धुरंधर’ शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और पहले ही दिन से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया। सच्ची घटना से प्रेरित इस फिल्म में रणवीर सिंह, संजय दत्त, आर. माधवन और अर्जुन रामपाल जैसे दिग्गज कलाकार शामिल हैं, लेकिन दर्शकों का दिल सबसे ज्यादा अक्षय खन्ना ने जीता है। सोशल मीडिया पर उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है और दर्शक उन्हें फिल्म का सबसे मजबूत ‘धुरंधर’ बता रहे हैं।
रहमान डकैत के किरदार में ढल गए अक्षय खन्ना:
फिल्म में अक्षय खन्ना ने कराची के कुख्यात गैंगस्टर रहमान डकैत की भूमिका निभाई है, जिसका असली नाम अब्दुल रहमान बलूच था। लयारी माफिया के इस चरित्र को अक्षय ने इतनी बारीकी और तीव्रता से निभाया है कि दर्शक एक पल को भूल जाते हैं कि वह एक फिल्म देख रहे हैं। दमदार लुक, खतरनाक बॉडी लैंग्वेज और गहरी अभिनय क्षमता ने उनके किरदार को जीवंत बना दिया है।सोशल मीडिया पर उनके लुक और डायलॉग्स वायरल हो रहे हैं। कई यूजर्स ने लिखा कि फिल्म में अक्षय ने रणवीर सिंह सहित सभी बड़े कलाकारों पर भारी प्रदर्शन दिया।
दर्शक कर रहे तारीफों की बौछार:
पहले ‘छावा’ में औरंगजेब बनकर तारीफें लूटने वाले अक्षय खन्ना ने ‘धुरंधर’ में अपने अभिनय का असली रंग दिखाया है। दर्शक लिख रहे हैं कि अक्षय को स्क्रीन पर और ज्यादा समय मिलना चाहिए था।
कुछ यूजर्स ने भावुक होते हुए लिखा-“अगर उनके पिता विनोद खन्ना आज होते, तो बेटे की यह परफॉर्मेंस देखकर गर्व करते।”
एक अन्य यूजर ने लिखा- “अक्षय खन्ना ने फिल्म की पूरी लाइमलाइट लूट ली है।”
रियल लाइफ गैंगस्टर की कहानी और फिल्म की कमाई:
रहमान डकैत पाकिस्तान के लयारी इलाके का बड़ा गैंगस्टर था और पीपुल्स अमन कमेटी का मुखिया। उसकी कुख्यात छवि ने फिल्म के किरदार को और भी दिलचस्प बनाया है।बॉक्स ऑफिस पर ‘धुरंधर’ ने ओपनिंग डे पर 27 करोड़ रुपये की कमाई कर शानदार शुरुआत की है। ट्रेड एक्सपर्ट्स के मुताबिक फिल्म वीकेंड में और भी बड़ी कमाई कर सकती है।

