Dhurandhar: धुरंधर फिल्म का ट्रैक हुआ रिलीज, फैंस अब ट्रेलर का बेसब्री से कर रहे इंतजार

Anjali Kumari
3 Min Read

Dhurandhar:

मुंबई, एजेंसियां। रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म ‘धुरंधर’ दिवाली से पहले अपने फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा कर रही है। फिल्म के मेकर्स ने आज इस फिल्म का टाइटल ट्रैक रिलीज किया, जिससे मच अवेटेड मूवी का हाइप और बढ़ गया है। ‘धुरंधर’ आदित्य धर द्वारा निर्देशित और निर्मित एक रॉ एक्शन थ्रिलर है, जो फिल्म निर्माता का “उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक” के बाद कमबैक है।

‘ना दिल दे परदेसी नू (जोगी)

टाइटल ट्रैक 1995 के पंजाबी गाने ‘ना दिल दे परदेसी नू (जोगी)’ का मॉर्डन वर्जन है। नए वर्जन में हनुमानकाइंड, जैस्मीन सैंडलस, सुधीर यदुवंशी और शाश्वत सचदेव ने अपनी आवाज दी है। संगीत शाश्वत सचदेव और चरणजीत आहूजा ने तैयार किया है, जबकि बाबू सिंह मान ने इसके बोल लिखे हैं। शाश्वत सचदेव ने इस गाने को फिल्म की “धड़कन” बताया और कहा कि इसे शुरू से ही पटकथा में पिरोया गया था।

ट्रेलर की रिलीज डेट भी घोषित

टाइटल ट्रैक के साथ मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर 12 नवंबर 2025 को रिलीज करने की जानकारी भी दी। ट्रेलर रिलीज के बाद फैंस को फिल्म के एक्शन, स्टंट और रणवीर सिंह के शानदार लुक का अंदाजा मिलेगा। पहले ही फिल्म के टीजर और पोस्टर से रणवीर सिंह के खौफनाक लुक ने लोगों के रौंगटे खड़े कर दिए थे।

फिल्म की रिलीज डेट और स्टारकास्ट

‘धुरंधर’ में रणवीर सिंह के साथ संजय दत्त, अक्षय खन्ना, आर. माधवन और अर्जुन रामपाल भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। आदित्य धर द्वारा लिखित, निर्देशित और निर्मित यह फिल्म ज्योति देशपांडे और लोकेश धर द्वारा जॉइंटली प्रोड्यूस की गई है। यह फिल्म 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और बड़े पैमाने पर एक सिनेमाई तमाशा पेश करने का वादा करती है।

इस दिवाली, फैंस के लिए ‘धुरंधर’ का हाइप और एक्साइटमेंट अपनी चरम सीमा पर है, और ट्रेलर के साथ यह उत्साह और भी बढ़ने वाला है।

इसे भी पढ़ें

Dhurandhar: रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ की शूटिंग में संकट, 100 से ज्यादा क्रू मेंबर्स हुए बीमार


Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं