Dharmendra tribute: धर्मेंद्र की याद में हेमा मालिनी ने कराया गीता पाठ, सुनीता आहूजा हुईं भावुक—कहां ‘हम सब टूट गए’

Anjali Kumari
2 Min Read

Dharmendra tribute:

मुंबई, एजेंसियां। हेमा मालिनी ने दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र की याद में अपने घर पर भजन संध्या और गीता पाठ का आयोजन किया, जिसमें फिल्म अभिनेता गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा भी शामिल हुईं। सुनीता ने बताया कि घर का माहौल बेहद भावुक था और वह हेमा मालिनी के सामने खुद को रोने से रोक नहीं सकीं। उन्होंने कहा कि धर्मेंद्र न सिर्फ इंडस्ट्री के सबसे हैंडसम और सच्चे ही-मैन थे, बल्कि बड़े दिल वाले इंसान भी थे—उनके जाने से सभी “टूट गए” हैं।

सुनीता ने बताया:

सुनीता ने बताया कि हेमा मालिनी ने भजन और गीता के माध्यम से प्रार्थना सभा का आयोजन किया था। वहां मौजूद सभी लोग भजनों में डूबे रहे। सुनीता ने धर्मेंद्र को अपना बचपन का क्रश बताया और कहा कि वह उनके परिवार के बहुत करीब हैं। उनकी ईशा देओल से भी खास बॉन्डिंग है। उन्होंने याद किया कि सोनी टीवी पर “छलके जाम” में धर्मेंद्र के साथ मंच साझा करना उनके लिए बेहद खास पल रहा था।

उन्होंने यह भी बताया कि दो महीने पहले गणेश चतुर्थी के दौरान वह अपने बेटे यशवर्धन के साथ धर्मेंद्र से मिली थीं। ईशा देओल ने उन्हें गणपति दर्शन के लिए बुलाया था। सुनीता ने कहा कि धर्मेंद्र के निधन के बाद गोविंदा ने सनी और बॉबी देओल से जाकर संवेदना व्यक्त की थी, लेकिन वह उस समय शहर से बाहर थीं, इसलिए शामिल नहीं हो सकीं। मुंबई लौटने पर उन्हें हेमा मालिनी के घर आयोजित प्रार्थना सभा की जानकारी मिली, जहां वह तुरंत पहुंचीं। सुनीता ने कहा कि धर्मेंद्र आखिरी दम तक काम करने वाले, सादगी भरे, देसी और बड़े दिल वाले इंसान थे, जिन्हें लोग हमेशा याद करेंगे।

Share This Article