Dharmendra health issue:
मुंबई, एजेंसियां। कुछ दिन पहले ही दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र अस्पताल से घर पहुंचे थे। लेकिन आज अचानक फिर से उनकी तबीयत बिगड़ गई है। बता दे वो लंबे समय से बीमार चल रहे थे। अस्पताल से घर आने के बाद उनके इलाज के लिए सारे इंतजाम घर पर ही किया गया था। अब एक बार फिर से धर्मेंद्र की तबीयत खराब हो गई है। धर्मेंद्र के घर बाहर एंबुलेंस पहुंच गई है और चारों तरफ बैरिकेडिंग की गई है। धर्मेंद्र की तीनों बेटियां उनसे हाल-चाल लेने उनके घर भी पहुंची हैं।
लंबे समय से बीमार थे धर्मेंद्र
बता दे धर्मेंद्र काफी समय से बीमार थे। उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। धर्मेंद्र को 31 अक्टूबर 2025 को रेगुलर चेकअप के लिए हॉस्पिटल ब्रीच कैंडी में एडमिट करवाया गया था। इसके बाद 10 नवंबर को उनकी तबीयत अचानक से खराब हुई थी। उनका लंबे समय तक हॉस्पिटल में ट्रीटमेंट हुआ और फिर उन्हें घर ले जाया गया।खबरें थीं कि धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश चाहती थीं कि धर्मेंद्र का इलाज घर पर ही हो। इसीलिए उनका घर से ही ट्रीटमेंट चल रहा था।



