Bharti Singh pregnancy:
मुंबई, एजेंसियां। टीवी और कॉमेडी की मशहूर हस्ती भारती सिंह जल्द ही दूसरी बार मां बनने जा रही हैं। उन्होंने यह खुशखबरी अपने सोशल मीडिया और यूट्यूब व्लॉग के जरिए फैन्स के साथ साझा की।
इंटरव्यू में भारती ने बताया
हाल ही में दिए गए इंटरव्यू में भारती ने बताया कि उन्हें अपनी प्रेग्नेंसी का ढाई महीने तक कोई अंदाजा नहीं था। उन्होंने कहा कि वजन के कारण उन्हें पता ही नहीं चला। वह रोजाना की तरह सेट पर शूटिंग करती थीं, खाना खाती थीं, घर के काम निपटाती थीं और ‘डांस दीवाने’ के मंच पर नाचती रहती थीं।
भारती ने हंसते हुए कहा कि टेस्ट करने पर दो लाइनें देखकर उन्हें और उनके पति हर्ष को विश्वास ही नहीं हुआ। यह उनके लिए अनपेक्षित खुशी थी। भारती की इस खुलकर बात करने की सादगी और अंदाज ने सोशल मीडिया पर फैन्स का दिल जीत लिया और खूब सुर्खियां बटोरीं।
इसे भी पढ़ें
Tripti Dimri: दीपिका के बाहर होने के बाद तृप्ति को मिला लीड रोल, अफवाहों पर लाइक से जताया समर्थन
