Border 2: बॉर्डर 2 की एंट्री से हिल जाएगा बॉक्स ऑफिस गेम, ओपनिंग डे पर टूट सकता है ‘धुरंधर’ का रिकॉर्ड

Anjali Kumari
3 Min Read

Border 2

मुंबई, एजेंसियां। बॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित वॉर फिल्म ‘बॉर्डर 2’ रिलीज से पहले ही बॉक्स ऑफिस पर बवंडर लाने के संकेत दे रही है। सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी स्टारर इस फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है। ट्रेलर रिलीज के बाद से सोशल मीडिया पर फिल्म की चर्चा तेज हो गई है और अब एडवांस बुकिंग के आंकड़े भी फिल्म के पक्ष में नजर आ रहे हैं। ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि ‘बॉर्डर 2’ को फिलहाल किसी बड़ी फिल्म से सीधी टक्कर नहीं मिल रही, जिससे इसकी ओपनिंग और मजबूत हो सकती है।

पहले दिन की कमाई का अनुमान

मौजूदा ट्रेंड्स और शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘बॉर्डर 2’ पहले दिन 25 से 30 करोड़ रुपये तक की कमाई कर सकती है। अगर एडवांस बुकिंग का रुझान इसी तरह बना रहा, तो यह आंकड़ा और भी बढ़ सकता है। ऐसे में रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ की पहले दिन की 28 करोड़ की कमाई का रिकॉर्ड टूटना लगभग तय माना जा रहा है। फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू होते ही टिकटों की बिक्री में तेजी देखी गई है।

स्टार्स के पुराने रिकॉर्ड भी खतरे में

‘बॉर्डर 2’ सनी देओल, वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ की पिछली फिल्मों की ओपनिंग को भी पीछे छोड़ सकती है। सनी देओल की ‘जाट’, वरुण धवन की ‘सनी संकरी की तुलसी कुमारी’ और दिलजीत दोसांझ की ‘जट्ट एंड जूलियट 3’ की कुल ओपनिंग को मिलाकर भी यह फिल्म आगे निकल सकती है।

छुट्टी और वीकेंड का फायदा

वसंत पंचमी और वीकेंड का फायदा भी फिल्म को मिल सकता है, जिससे सिनेमाघरों में फुटफॉल बढ़ने की उम्मीद है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म अब तक हजारों टिकट बेच चुकी है और शुरुआती कलेक्शन मजबूत बताया जा रहा है।

23 जनवरी को होगी रिलीज

अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी ‘बॉर्डर 2’ 23 जनवरी को गणतंत्र दिवस से पहले दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। कुल मिलाकर, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार नजर आ रही है।

Share This Article