KBC 17: बिग बी ने सोशल मीडिया पर शेयर की शूटिंग की पहली झलक, फैंस हुए उत्साहित

Anjali Kumari
2 Min Read

KBC 17:

मुंबई, एजेंसियां। कौन बनेगा करोड़पति (KBC) के 17वें सीजन की शूटिंग शुरू हो गई है। इस बार भी शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ही होंगे। बिग बी ने सोशल मीडिया पर शूटिंग शुरू होने की जानकारी दी है, जिससे फैंस में खुशी और उत्साह दोनों बढ़ गए हैं। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “पहुंच गए काम पर। नया दिन, नया अवसर, नई चुनौतियों को प्रणाम।”

KBC का यह नया सीजन ‘जहां अकल है वहां अकड़ है’ टैगलाइन के साथ आएगा। 16 सीजनों में कुल 1368 एपिसोड और 2143 कंटेस्टेंट के साथ, यह शो देश का सबसे लोकप्रिय क्विज़ रियलिटी शो साबित हो चुका है। पिछले सीजन का प्रीमियर 16 अगस्त 2024 को हुआ था।अमिताभ बच्चन की वापसी से फैंस बहुत उत्साहित हैं और वे जल्द ही हॉटसीट पर बैठकर कंटेस्टेंट्स से सवाल पूछते हुए नजर आएंगे।

बिग बी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे आखिरी बार फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ में दिखे थे और अब उनके पास कई प्रोजेक्ट्स हैं।मेकर्स ने जल्द ही KBC 17 के प्रसारण की घोषणा कर सकते हैं। फैंस इस सुपरहिट शो के नए एपिसोड्स का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें

धनबाद के कौशलेंद्र ने KBC में 12 सवालों के जवाब देकर जीते 12.50 लाख

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं