Bhabi Ji Ghar Par Hain Movie: टीवी के बाद अब बड़े पर्दे पर नजर आयेगी ‘भाबी जी घर पर हैं’, पहला पोस्टर हुआ रिलीज

Anjali Kumari
3 Min Read

Bhabi Ji Ghar Par Hain Movie

मुंबई, एजेंसियां। लोकप्रिय टीवी कॉमेडी शो ‘भाबी जी घर पर हैं’ के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है। वर्षों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा यह चर्चित सीरियल अब फिल्म के रूप में सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रहा है। फिल्म ‘भाबी जी घर पर हैं’ का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया गया है, जिसके साथ इसकी रिलीज डेट का भी ऐलान हो चुका है।

पोस्टर में दिखी पूरी स्टारकास्ट

फिल्म के पोस्टर में शो के जाने-पहचाने चेहरे नजर आ रहे हैं। आसिफ शेख, शुभांगी अत्रे और रोहताश गौर एक बार फिर अपने लोकप्रिय किरदारों में दिखेंगे। इनके साथ ही फिल्म में रवि किशन और मुकेश तिवारी जैसे दमदार कलाकारों की भी एंट्री हुई है, जिससे दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ गई है। पोस्टर से साफ है कि फिल्म में भी वही हल्की-फुल्की कॉमेडी और चटपटे डायलॉग्स देखने को मिलेंगे, जिसके लिए यह शो मशहूर है।

कब रिलीज होगी फिल्म?

मेकर्स ने पोस्टर के साथ फिल्म की रिलीज डेट भी साझा कर दी है। ‘भाबी जी घर पर हैं’ फिल्म 6 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, यानी वैलेंटाइन डे से ठीक पहले दर्शकों को हंसी का तोहफा मिलने वाला है। पोस्टर शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा, “गली-गली में होगा शोर, क्योंकि भाबी जी की सवारी निकल पड़ी है थिएटर की ओर।”

क्या होगी फिल्म की कहानी?

फिल्म की कहानी भी सीरियल की तरह ही कानपुर के एक मोहल्ले में रहने वाले दो कपल्स के इर्द-गिर्द घूमती है। कहानी का केंद्र वही मजेदार ट्रैक है, जिसमें दोनों पुरुष एक-दूसरे की पत्नियों पर दिल हार बैठे हैं। हास्य, गलतफहमियां और अतरंगी किरदार इस फिल्म को भी दर्शकों के लिए मनोरंजन से भरपूर बनाने वाले हैं।

फैंस में दिखा जबरदस्त उत्साह

पोस्टर सामने आते ही सोशल मीडिया पर फैंस की प्रतिक्रियाएं तेज हो गई हैं। दर्शक अपने पसंदीदा किरदारों को बड़े पर्दे पर देखने को लेकर बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं। अब सभी को 6 फरवरी का बेसब्री से इंतजार है, जब ‘भाबी जी’ की हंसी सिनेमाघरों में गूंजेगी।

Share This Article